दिल्लीः जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत कोचिंग लेकर विजय का आईआईटी दिल्ली में दाखिला हुआ जिसने उस जैसे कई गरीब बच्चों को प्रेरणा दी है। अगर प्रतिभा है तो गरीबी बाधा नहीं बनेगी, इस कथन को सच साबित कर दिखाया दिल्ली सरकार ने। दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री द्वारा दिल्लीवासियों को अपील करने पर एससी/एसटी मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने शशि को गोद लिया। उसकी पूरी पढ़ाई, किताबों और अन्य जरूरत के सामान का ख्याल अब गौतम रखेंगे। गौतम ने कहा जैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील की तो तुरंत मन में ठान लिया कि जिन बच्चों में इतनी प्रतिभा है कि थोड़ी सी सरकार की मदद से इतनी प्रतिष्ठित परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर मेडिकल इंजीनियरिंग के अच्छे कॉलेजों में दाखिला ले लिया, यकीनन इन बच्चों में लगन की कोई कमी नहीं। पैसे के अभाव में इन बच्चों की शिक्षा नहीं रुकनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इतनी खुशी पहले कभी नहीं मिली जितनी आज इस बच्ची की मदद करके मिल रही है। इसकी मदद कर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे दो बच्चों नहीं अब तीन बच्चे हैं। बता दें, शशि ने इसी साल नीट की परीक्षा पास कर लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया है और जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना से लाभान्वित हुई है।
शशि के परिवार में उसके माता पिता, और उसे तीन छोटे भाई बहन है। तीनों ही अभी पढ़ाई कर रहे हैं और उसकी छोटी बहन भी इसी योजना के तहत मुफ्त कोचिंग ले रही है। शशि के पिता दिहाड़ी मजदूर है जिन्हें कभी काम मिलता है कभी नहीं। और माता घरेलू महिला है। ऐसे में चारों बच्चों का भरण पोषण ही मुश्किल से हो पाता है। शशि के पिता ने बताया कि वह शुक्रगुजार है कि दिल्ली सरकार ने समाज को एक ऐसी योजना दी जो पहले किसी सरकार ने नहीं दी। समाज कल्याण मंत्री जिस तरह दलित समाज के लिए योजनाएं ला रहे हैं, वह अपने आप में मिल का पत्थर साबित होंगी। क्यूंकि पहले ऐसी योजनाएं कभी समाज को नहीं मिली।