दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के थाना गांधीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एक टेंपो से भरी अवैध शराब की 50 पेटी बरामद की है। बताया जा रहा है कि शराब हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश से लाई गई थी। अवैध शराब ला रहे टेंपों चालक की पहचान किशन के रूप में की गई है। बीती रात गांधीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टेंपो में भेज शराब आ रही है। पुलिस ने गांधीनगर के तिकोना पार्क के पास जाल बिछाकर अवैध शराब से भरी टेंपो को जप्त कर लिया। टेंपो चालक किशन को हिरासत में लेकर पूछताछ मे पता चला है कि यह शराब कड़कड़डूमा स्थित झुग्गी झोपड़ियों में सप्लाई करने जा रहा था।
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार यह अवैध शराब के कारोबारी कहां-कहां इस तरीके के कारोबार करते हैं।