ज्ञानदया को-ऑपरेटिव सोसाइटी जनसेवा में समर्पित है—देवदत्त शर्मा

              पूर्वी दिल्लीः ज्ञानदया को-ऑपरेटिव अर्बन एंड थ्रिफ्ट क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड भजनपुरा दिल्ली 53 द्वारा अपनी 7 वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन   डी ब्लॉक सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप    में स्थानीय विधायक श्रीदत्त शर्मा, भजनपुरा कॉओपरेटिव सोसाइटी के महासचिव आर.के. शर्मा, शिव कोऑपरेटिव सोसाइटी के संस्थापक डॉ. भगवत प्रसाद शर्मा, शीतला को-ओपरेटिव सोसाइटी के प्रबंधक देवेन्द्र शर्मा, महासचिव विनय कुमार शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और सभी अतिथियों ने सोसाइटी के बारे में अपने-अपने विचारों से जन समूह को सम्बोधित किया। ज्ञान दया कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा महासचिव देवदत्त शर्मा ने सोसाइटी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को प्रीतक चिन्ह के साथ सम्मानित किया। स्थानीय विधायक श्रीदत्त शर्मा ने सोसाइटी की 7 वीं वार्षिक आम सभा पर सभी स्टाफ को बंधाई देते सोसाइटी के द्वारा किए कार्यों की सराहना की और सोसाइटी के सदस्यों को परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले बच्चो को प्रतिभा सम्मान दिया गया।



     जिसमें दीया शर्मा यशस्वी मिश्रा तनुश्री मयंक शर्मा जिया शर्मा सृष्टि शर्मा सहित कई बच्चे मौजूद रहे। बच्चों को शील्ड से सम्मानित कर उनका हौंसला बढाया। महासचिव आर.के.शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ज्ञानदया सोसाइटी जनहित में बेहतर कार्य करके सहकारिता के क्षेत्र में अपना मुकाम हांसिल कर रही है। देवेन्द्र शर्मा ने सोसाइटी के बेहतर सेवा देने पर उनको बंधाई दी। सोसाइटी के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सोसाइटी के साथ मिलकर काम करने वाले आंखों के डॉ. प्रशान्त को बेहतर सेवा के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर ज्ञान दया कोऑपरेटिव सोसाइटी के महासचिव देवदत्त शर्मा ने सोसाइटी की वार्षिक गतिविधियों और उपलब्धियों के साथ वार्षिक आय-व्यय    का विवरण मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यमुनापार में सहकारिता के क्षेत्र में अनेक को-ऑपरेटिव सोसाइटियां है मगर ज्ञान दया को-ऑपरेटिव सोसाइटी अपने सदस्यों को सेवा देकर सहाकरिता के क्षेत्र मे बेहतर काम कर रहे है।