इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा पांच किलो सिलेन्डर के साथ बिना किसी परेशानी के नया कनेक्शन जारी किया

दिल्लीः इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटिड ने अपने गैस वितरकों के माध्यम    से (एफटीएल) पांच किलो वाले सिलेन्डर का गैस कनेक्शन देना शुरु कर दिया है। इसकी जानकारी जनता तक पहुंचे इसके लिए शनिवार को शाहदरा और पूर्वी दिल्ली  इडियन ऑयल गैस वितरकों ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर जागरुकता रैली निकाली। इसका आयोजन पैट्रोलियम मंत्रालय के आदेशानुसार किया गया, जिसका उद्देश्य छोटा कनक्शन बडा फायदा के प्रति जनता को जागरुक करना था।  रैली के माध्यम से उनको समझाया गया कि अब छोटे गैस उपभोक्ताओं के लिए कम्पनी की तरफ से बहुत बेहतर सुविधा शुरु कर दी है।


 


   इसके साथ ही जीटीरोड शाहदरा श्यामलाल कॉलेज के सामने नुक्कड नाटक के माध्यम से भी जनता को इस छोटे सिलेन्डर के फायदों के लिए जागरुक किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि कम्पनी ने ये सुविधा उन लोगो के लिए दी है, जो अकेले रहते या फिर उनके पास कोई निवास प्रमाण-पत्र नही है। उनको ये कनेक्शन उचित दामों पर दिया जा रहा है।



     उन्होंने बताया कि अक्सर पांच किलो के सिलेन्डर लोग बजार से खरीदते है, जो सुरक्षा की दृष्टि से उचित नही है। कम्पनी ने पूरी प्रमाणिकता के साथ पांच किलो का सिलेन्डर निकाला है जो सुरक्षा मानकों पर पूरी तरह जांचा परखा गया है। इसकी सबसे बडी बात ये है कि आप कहीं भी किसी भी एजेंसी और किसी भी पैट्रॉल पम्प एंव पॉश डीलर से बिना किसी परेशानी के इसको भरवा सकते हो।