जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समस्याओं को निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश।

  गाजियाबाद 17 सितम्बर सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जहां पर कुल 214 शिकायतें दर्ज हुई 26 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर सुनिश्चित किया गया।  मोदीनगर तहसील सभागार  में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में जनता की समस्याओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह,सी डी ओ अस्मिता लाल,  उपजिलाधिकारी डी पी सिंह,तहसीलदार उमाकांत तिवारी ने  सुना और मौके पर जिलाधिकारी द्वारा  जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः सभी जिला स्तरीय अधिकारी गण तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जो शिकायतें दर्ज हो रही हैं, उन का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता परक रूप से मौके पर जाकर सुनिश्चित करते हुए उसकी रिपोर्ट संबंधित तहसील को उपलब्ध कराने के साथ-साथ शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर बरती गई कोताही को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण जनता की शिकायतों के निस्तारण में बहुत ही गंभीरता दिखाए तथा सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप जनता को सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि जनता की शिकायतें निर्धारित समय अवधि के भीतर निस्तारित होती रहें। मोदीनगर तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 77 शिकायतें दर्ज हुई 9 शिकायतों का निस्तारण जिला अधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारी के माध्यम से मौके पर ही सुनिश्चित कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल , उपजिलाधिकारी डी पी सिंह, तहसीलदार उमाकांत तिवारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



            लोनी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जितेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को सुना गया। जहां पर कुल 84 शिकायतें दर्ज हुई हैं और 9 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभाग के अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया गया है। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां पर 53 शिकायतें दर्ज हुई और 8 शिकायतों का निस्तारण मौके पर सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारियों एवं विभागों में विभिन्न माध्यमों से जनता की जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका बहुत ही गंभीरता एवं तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने की कार्यवाही सभी अधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित की जाए ताकि सरकार के सभी कार्यक्रमों का जनता को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।