कलियुग में भी सर्वत्र प्राणियों के संकटों का हरण करते है संकट मोचन हनुमान

     पूर्वी दिल्ली: कलियुग में भी सर्वत्र प्राणियों के संकटों का हरण करते है संकट मोचन हनुमान।  यह संदेश  नई दिल्ली रामलीला मैदान स्थित हनुमान वाटिका  के पीठाधीश्वर(मचान वाले बाबा) महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री राम कृष्ण दास महात्यागी महाराज ने उस समय दिया जब वो सवा लाख हनुमान चालीसा व 1100 सुन्दरकाण्ड के साथ यमुनापार के एजीसीआर एन्क्लेव में सिद्ध पीठ श्री सीताराम सन्तसेवा मन्दिर प्रबन्ध कमेटी के संयोजन में आयोजित 11 दिवसीय विराट हनुमत शक्ति महायज्ञ स्थल पर हनुमत भक्तों को आशीर्वचन देने पहुंचे। महायज्ञ स्थल पर  संयोजक महामंडलेश्वर रामगोविन्द दास महात्यागी महाराज  व भारी संख्या में जुटे  उनके शिष्यों द्वारा मचान वाले बाबा का भव्य अभिनंदन किया गया।



   (मचान वाले बाबा) महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री राम कृष्ण दास महात्यागी महाराज ने महायज्ञ स्थल पर भारी तादाद में उपस्थित धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं पर ज्ञान गंगा की अमृत वर्षा करते हुए बताया कि हनुमान जी बल एवम बुद्धि के भंडार हैं। उनकी पूजा अर्चना से काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, द्वेष, क्लेश की भावनाएं नष्ट हो जाती हैं। हनुमान जी भक्तों को परम आनन्द देने व उनके कष्टों का हरण करने  के लिए आज भी धरती पर चिंरजीवी  हैं। संकट मोचन हनुमान आसुरी शक्तियों के संहारक है।



    इस अवसर पर सन्त कृष्ण भैय्या (उड़ीसा), बाबा बालक दास (नागपुर), विश्व प्रसिद्ध राजकुमार जादूगर, निगम शाहदरा जोन चैयरमैन कंचन महेश्वरी, निगम पार्षद रेखा दीक्षित, मनोज जैन (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी), भाजपा जिला प्रवक्ता विपिन जैन, राजीव शर्मा, विजय गुप्ता, योगेश शर्मा, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, डॉ अनिल गोयल, नरेश अग्रवाल  व अशोक मल्होत्रा सहित काफी संख्या में अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।