दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम में आज बुधवार को पार्षदों को कई समितियों के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन बनाने के घोषणा की गई और साथ ही शपथ लेकर उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया। इसकी घोषणा निगम द्वारा मनोनित दूसरे निगम पार्षदों के द्वारा कराई गई। इसी के तहत उधान विभाग के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन की घोषणा करने के लिए बाबरपुर निगम पार्षद कुसुम तोमर को नियुक्त किया गया। निगम पार्षद कुसुम तोमर ने दोनों की घोषणा बहुत ही शानदार तरीके की। जैसे ही चेयरमैन उधान निगम पार्षद जुगनु और डिपिटी चेयरमैन पार्षद सुमन लता के नामों की घोषणा हुई तो सदन तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा।
पार्षद कुसुम तोमर ने कहा कि मुझे खुशी हुई कि निगम ने मुझे उधान विभाग के चेयरमैन व डिप्टी चेयरनमैन क नामों की घोषणा करने के लिए मनोनित किया। इस मौके पर सोनिया विहार पार्षद सुषमा मिश्रा ने दोनों चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन को बंधाई दी।