दिल्लीः देवभूमि उत्तराखंड रत्न व अनमोल धरोहर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल के पद पर नियुक्त किए जाने पर उत्तराखंड सदन चाणक्यपुरी में महामहिम राज्यपाल का दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंडवासियों द्वारा उत्तराखंड के वाद्य यंत्र मूषक, बीन, हुडुक , ढोल नगाड़ों के बीच जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया गया। अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री पूरन चन्द्र नैलवाल व उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता ताराचंद उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर सैकड़ो की तादात में आए उत्तराखंडवासियो को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंडवासियो की गाथा सम्पूर्ण भारत वर्ष ईमानदारी व मेहनती कार्य को कहता है । कोश्यारी जी ने कहा कि आज भारतवर्ष के कोहिनूर हीरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व मे भारत की विदेश नीति, रक्षा समझौता, देश मे विकासशील गति, आतंकवाद पर अंकुश, अमिट छाप छोड़ चुके है। नरेंद्र मोदी को पुनः देश की बागडोर संभालने को लेकर देशवासी पूर्ण रूप से स्वीकार कर चुके है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की आयुष्मान योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, मुद्रा योजना, जीरो बैलेंस पर खाता सहित उत्तराखंड की धरोहर बद्रीनाथ धाम केदारनाथ धाम के सौन्दर्यकरण के लिए विशेष पैकेज तथा मुख्य मार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में युद्ध स्तर पर कार्य से आज उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा सहित वहाँ हजारो लोग लाभन्वित हो रहे है।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा ही देवभूमि उत्तराखंड को नया राज्य मिला और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनएसए अजीत डोभाल और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, कोस्टगार्ड के पूर्व डीजी राजेंद्र सिंह, रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना, एयरइंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी, एनटीआरओ के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी एवं केदारनाथ पुनर्निर्माण के नायक कर्नल अजय कोठियाल भारत माता की सेवा अपने ईमानदारी, लग्नशीलता व जांबाजी से कर रहे है। राजपाल कोश्यारी ने कहा कि हम सब उत्तराखंडवासी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण करे और भारतवर्ष को नई ऊंचाइयों में लेकर जाए। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोहन सिंह बिष्ट, निगम पार्षद कुसुम तोमर, सत्या जोशी, योगेश चौधरी, संजय कौशिक, अर्जुन राणा, सुरेश जोशी, दीपा उपाध्याय, मीनू बिष्ट, रमेश पंत, लवलेश शर्मा, बॉबी ठाकुर, जगदीश भाकुनी, राधा पांडेय, पूरन दरमाल सहित सैकडों उत्तराखंडवासी उपस्थित थे।