दिल्ली- दिल्ली विश्विद्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में वी आर वन फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को फोटोग्राफी से जुड़ी कैमरा तकनीक, फ्रेम, लाईट व एंगल आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों को प्रैक्टिकल टॉस्क देकर उनकी स्किल्स को निखारा गया। वर्कशॉप में मुंबई बेस्ड मॉडल व फैशन फोटोग्राफर आकाश कुमार ने छात्रों को फोटोग्राफी के गुर सिखाते हुए बताया कि कोई भी महंगा कैमरा किसी को भी फोटोग्राफर नहीं बना सकता, बल्कि उसका फोटोग्राफी सेंस और स्किल्स ही उसे एक अच्छा फोटोग्राफर बनाता है।
आकाश कुमार ने छात्रों को मोबाइल फोटोग्राफी से भी अवगत करवाया और उन्हें क्रिएटिव तस्वीरें क्लिक करने के लिए प्रोत्साहित किया। फिल्म मेकर विवेक गुप्ता ने फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए छात्रों का मार्गदर्शन किया।
वर्कशॉप में वी आर वन फाउंडेशन के सदस्य रहीसुद्दीन रिहान ने छात्रों को सदैव सकारात्मक रहकर सीखते-सिखाते और शेयर करते रहने की बात पर बल दिया और सभी अतिथियों, छात्रों, अध्यापकों व कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापन कर आभार व्यक्त किया। वर्कशॉप में संध्या, चांद मोहम्मद, मनीष, राजा, परवेज, उपासना, शिवानी समेत सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लेकर फोटोग्राफी के गुर सीखे।