उत्तर-पूर्वी दिल्लीः मोहर्रम के मौके पर दिल्ली में जगह-जगह ताजिए निकाले गए। ताजियों का जलूस देखने जनता भी भारी संख्या में उमडी। इसी के चलते उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना खजूरी इलके में ताजिए के जलूस को देखने भीड छतों पर चढ गई।
ताजिए का जलूस गली से गुजर रहा था उसी दौरान मकान के छज्जे पर खडी भीड के वजन से छज्जा नीचे गिर गया। इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। जिनको पास के जग प्रवेश अस्पताल में पहुचाया गया है, जहां उनकी हालत से बाहर बतायी जा रही है। लोगों ने बताया कि इसी तरह का हादसा खजूरी दूसरी जगह भी हुआ है।
मौके पर पुलिस ने पहुंच मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है और घटना स्थल की जांच कर रही है।