मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एलान मृतक के परिजनों को पांच लाख, घायल को पचास हजार मिलेंगे

पूर्वी दिल्लीःराजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके मे 2 सितम्बर को एक चार मंजिला मकान एक दूसरे दो मंजिला मकान में गिर गया था, जिसमे दो मंजिला मकान में रहने वाले परिवार का मुखिया मोहम्मद यासीन और उनकी 19 साल के बेटी की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी थी। इस हादसे के शिकार हुए पीडित परिवार वालों मिलने के लिए बृहस्पतिवार को अरविन्द केजरीवाल झुग्गियों में हादसे वाली जगह पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को मदद देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि  मृतकों को परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को 50 हज़ार रुपये कि राशि दिल्ली सरकार देगी इसके साथ जो मृतक के परिवार के बच्चे पढाई कर रहे है उनकी पढाई का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।



    उन्होंने ये भी कहा कि अवैध निर्माण जब होता है तब उस पर अंकुश क्यो नही लगाया जाता बिना किसी साठगांठ के अवैध निर्माण नही हो सकता इसके लिए वे जांच बिठायेंगे और अवैध निर्माण कराने वाले दोषियो के खिलाफ कडी कार्यवाही करेंगें। उन्होंने अवैध निर्माण कराने की सांठगांट वाली बात को भाजपा की तरफ इशारा करते कहा। इस मौरे पर स्थानीय विधायक हाजी इशराक और निगम पार्षद क साथ जिलाधिकारी शीशि कौशल और सम्बंधित विभाग मौजूद रहे।