मुख्यमंत्री ने रेप पीड़िता परिवार को दी 10 लाख की मदद.

               उत्तर-पूर्वी दिल्लीः जिले के दयालपुर थाना इलाके में बीते जून के महीने में मुस्तफाबाद इलाके में एक 6 की साल मासूम बच्ची के साथ बलात्कार सामने आया था। इस घिनौनी वारदात ने इलाके के लोगों को शर्मसार कर दिया था। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में बहुत आक्रोश देंखने को मिला था और लोग सड़कों पर उतर आये थे। इस घटना के बाद स्थानीय निगम पार्षद हाजी ताहिर हुसैन, दिलीप पांडे और आरडब्ल्यूए के ज़िम्मेदार लोगों की मदद से उस बच्ची को हर सम्भव मदद की बात कही गयी थी और उन्ही के ज़रिए परिवार वालों की मुलाकात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हों पाई थी।



              इस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिलीप पांडेय और हाजी ताहिर हुसैन की मौजूदगी में सरकार की तरफ से रेप पीड़िता बच्ची के परिवार वालों को 10 लाख की मदद देने का वादा किया था और आश्वासन दिया था कि किसी भी तरह की मदद के लिए दिल्ली सरकार परिवार के साथ है। वहीं जिस 10 लाख की राशि की मदद की बात कही गयी थी। उसे आज को पीड़ित परिवार वालों को मुहैया करा दिया गया है, गौरतलब है कि इस घटना के बाद स्थानीय नेता हाजी ताहिर हुसैन और दिलीप पांडे और तमाम लोग पीड़ित बच्ची और उसके परिवार वालों को हर मदद मुहैया कराने में तत्पर थे।