नेताओं की सह पर दिल्ली में देह व्यापार-स्वाति जयहिन्द

                 नई दिल्लीः महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जय हिंद ने कहा कि राजनीतिक संरक्षण के चलते स्पा सेन्टरों में देह व्यापार फल फूल रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे कुछ नेता भी जिम्मेदार हैं जिसके कारण निगम इस मामले में किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं कर रहा है। पिछले दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने स्पा सेंटरों में महिलाओं द्वारा पुरुषों को दी जा रही मसाज पर कार्रवाई करने की बात कही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई वहीं उत्तरी और पूर्वी नगर निगम इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्पा सेंटर को लेकर नगर निगम और दिल्ली पुलिस को सम्मन जारी करने के बावजूद अब तक किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई है।



   स्वाति जय हिंद ने कहा कि पुलिस और नगर निगम की सांठगांठ से दर्जनभर लोग मिलकर राजधानी में स्पा सेंटर में देह व्यापार के रैकेट चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर राजधानी दिल्ली की संस्कृति को खराब नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी निगम इस्पा को लाइसेंस जारी करने  से पहले एक प्रक्रिया तय करें और यह सुनिश्चित करें कि स्पा में आने वाले हर व्यक्ति की पहचान हो. जय हिंद ने दिल्ली पुलिस और निगम को चेतावनी दी कि अगर इस मामले मैं उचित कार्यवाही नहीं हुई तो दिल्ली महिला आयोग अपने स्तर पर देहव्यापार के खिलाफ कार्रवाई करेगा।