निहाल गैस सर्विस स्वच्छता सेवा के दौरान जनता को कर रही है जागरुक

         पूर्वी दिल्लीःनिहाल गैस सर्विस भारत गैस मयूर विहार फेस -2 दिल्ली द्वारा 11 सितंबर से 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छता ही सेवा मना रही है। इस दौरान निहाल गैस सर्विस ने नरगिस नकवी प्रोपराइटर की अध्यक्षता में अनेक कार्यक्रमों को आयोजन यमुनापार में अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है। कार्यक्रमों की आयोजक निहाल गैस सर्विस प्रोपराइटर नरगिस नकवी ने बताया कि स्वच्छता सेवा के दौरान सर्वप्रथम प्लास्टिक इस्तेमाल को प्रोत्साहित ना करें, इसके लिए स्कूल अन्य संस्थाओं में छात्रों और अन्य लोगों को जागरूक किया।



        प्लास्टिक को बढ़ावा ना देने के लिए नर्गिस नकवी ने पत्तल प्लेट और पत्तल दोनों का वितरण किया। दूसरे कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया। जैसा कि पर्यावरण स्वच्छ रखने में वृक्षारोपण आवश्यक है। इसके लिए स्कूल और ग्राहकों को पौधे वितरण किए गए। अपने आसपास के इलाकों को स्वच्छ रखने के लिए पौधे लगाने को जागरूकता अभियान चलाया गया।



         तीसरे कार्यक्रम के तहत इलाके में स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। उनसे अपील के माध्यम से कहा कि इलाके को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग दें और अपने आसपास के इलाके में गंदगी ना फैलाएं और साफ सुथरा रखें ताकि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके कचरा डालने के लिए डस्टबिन लगवाए गए।