पूर्वी दिल्लीः भारतीय परिवर्तन संस्था पिछले 20 वर्षों से नशा मुक्ति एवं एचआईवी ऐड्स के लिए कार्य कर रही है। अभी तक करीब 1000 लोगों के जीवन में बदलाव लाने में संस्था नें सफलता हांसिल व ग्रामीण इलाकों में कार्य कर रही है। संस्था हर वर्ष समाज को जागरुक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करती है। इस वर्ष 26 सितंबर बृहस्पतिवार को संस्था ने कार्यक्रम का आयोजन की है। संस्था उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी, नंद नगरी, दिलशाद गार्डन सीमापुरी एवं लोनी के शहरी सुंदर नगरी समुदाय भवन सीमापुरी में किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ऑल इंडिया मेडिकल संस्थान हॉस्पिटल के डॉ. रविन्द्र राव, डॉ. दीपक कुमार, संस्था महासचिव दिनेश कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता कमलेश शर्मा, जुगल किशोर, कुमारी विमलेश निगम पार्षद सुंदर नगरी और अधिकारी मंजू चीमा शामिल रहीं।कार्यक्रम आयोजकों ने पुष्पगुच्छ व फूलमाओं से अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने अनुभवों को कार्यक्रम में शामिल लोगों के साथ साझा किया।
संस्था महासचिव दिनेश कुमार ने बताया कि संस्था के प्रयास से सैकडों परिवार आज खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मंजू चीमा ने कहा कि संस्था नशा मुक्ति अभियान में बेहतर कार्य कर रही है साथ ही एचआईवी एडस के बारे में समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर उन्हें खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रही है, जो कि सराहनीय कदम है। कमलेश शर्मा नेकार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियो का आभार व्यक्त करते कहा कि संस्था का प्रयास है कि इलाके में एडस पीडित और नशाखोरी के चुगल से मुक्त कराना है। संस्था महासचिव दिनेश कुमार ने बताया कि संस्था सैकडों परिवारों को खुशहाल जीवन जीने की राह पर लाई है और नुक्कड नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरुक कर रही है।