प्यार-शादी-हत्या, पति पर लगा हत्या का आरोप

   पूर्वी दिल्लीः विश्वास नगर के इलाके में घर में एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई मृतक की पहचान शिवांगी नरूला कसाना  28 के रूप में हुई है। पुलिस को अस्पताल से वारदात की सूचना मिली पुलिस ने घर में तलाशी ली तो वारदात में प्रयुक्त अवैध विदेशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने शिवांगी के प्रति प्रशांत कसाना को हिरासत में ले लिया। ससुराल पक्ष का दबाव है कि शिवांगी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है वही मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि गोली किसने चलाई पुलिस के साथ एटीएम भी जांच कर रहे हैं। शिवांगी परिवार के साथ गली नंबर 10 विश्वास नगर में रहती थी। वह विवेक विहार स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी। 4 महीने से वह मातृत्व अवकाश पर थी। गत 24 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन उन्होंने बेटी को जन्म दिया था। बुधवार सुबह घर में गोली लगने के बाद परिवार ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की तरफ से पुलिस को मामले की जानकारी दी गई पुलिस मौके पर पहुंची तो ससुराल पक्ष ने अपने बयान में कहा कि शिवांगी ने खुद को गोली मारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर क्राइम टीम ने घर पहुंचकर तफ्तीश शुरू की यहां हालात संगीत लगे मामला आत्महत्या का नहीं लग रहा था। पुलिस ने शिवांगी एक कमरे में से पिस्टल बरामद कर ली है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिवांगी के सिर में दाहिने तरफ गोली थी यह गोली दूसरे से मारी गई प्रतीत हुआ। इसके बाद पूरे परिवार से फिर से पूछताछ की गई इसमें प्रशांत ने बताया कि वह वारदात के समय सो रहा था। ससुर दिनेश व्यास ने घर में गोली की आवाज सुनने की बात से इंकार कर दिया। शुरुआत जांच के बाद हत्या और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



   दरअसल शिवांगी और प्रशांत दोनों आनंद विहार इलाके में एक ही स्कूल में पढ़ते थे दोनों के घर भी पास थे इस वजह से दोनों नजदीक आ गए थे और एक-दूसरे को प्यार करने लगे। दोनों ने शादी करने का फैसला किया परिजनों की रजामंदी से जून 2018 में दोनों की शादी हुई। प्रशांत की आनंद विहार में जूतों की दुकान है। जन्माष्टमी के दिन शिवांगी ने बेटी को जन्म दिया था उसके नामकरण के लिए सोमवार शाम पूजा रखी गई थी। इसमें ससुराल को मायके पक्ष के लोग भी जुटे थे। पिता राजीव नरूला ने बताया कि उस दिन तक सब ठीक था लेकिन मंगलवार रात में शिवांगी और प्रशांत के बीच झगड़ा हुआ जो बुधवार सबह करीब 4 बजे तक चला। इस वजह से उन्हें शक है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है।