नई दिल्लीः अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ. एस. राधाकृष्णन की 132वीं जयंती की पूर्व संध्या पर 35वें डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान अर्पण समारोह का आयोजन किया गया। संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स एवं अध्यक्ष प्रेम सिंघानिया के अनुसार विश्वविख्यात मूर्तिकार पद्मभूषण रामवंजी सुतार सहित कला, शिक्षा, चिकित्सा, मीडिया, कला एवं संस्कृति, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और नृत्य के क्षेत्र में देश की 27 लब्ध-प्रतिष्ठित विभूतियों को मुख्य अतिथि विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मभूषण रामवंजी सुतार ने अपने करकमलों से सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले प्रमुख गणमान्य विभूतियों में प्रमुख हैं सुप्रसिद्ध मूर्तिकार स्टेच्यू आफ यूनिटी के निर्माता पद्मभूषण रामवंजी सुतार जिन्हें ऐमबैसी आफ ग्रीस के राजनयिक ईमैन्युअल मारकिनोस ने सम्मानित किया इसके साथ अन्य सभी को रामवंजी सुतार एवं एंमबैसी आफ स्विटजरलैंड के सैक्रेटरी ऐलन चीजा ने सम्मानित किया। जिसके तहत अजय शुक्ला को बेस्ट पीआरओ का सम्मान भी दिया गया।