पूर्वी दिल्लीः रक्तदान इंसानियत की ब्यूटी है, रक्तदान कोई दान नही ड्यूटी है। इस पंक्तियों के साथ पूर्वी दिल्ली रविवार 8 सितम्बर को जनहित रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन पॉकेट डी, दिलशाद गार्डन के नेतृत्व में प्रथम स्वैछिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन शाहदरा डॉ. अनिल गुप्ता, पार्षद वीर सिंह पवार, मंडल अध्यक्ष रामपाल सिंह उपस्थित रहे। उपप्रधान देवेन्द्र गोयल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर को पहलीवार लगाया गया हैं वावजूद इसके रक्तदाताओं को उत्साह बहुत दिखायी दिया। इसी उत्साह ने 47 यूनिट रक्त एकत्र कर दिया।
लोगों में रक्त देने की होड लग गई, कुछ लोग निराश होकर चले गए क्योंकि जांच में पाया कि वे रक्तदान नही कर सकते लेकिन फिर भी लोगों ने रक्तदान करने के लिए जो उत्साह दिखाया वह काबिले तारीफ रहा। डॉ.अनिल गुप्ता नें इस शिविर के आयोजकों को बहुत-बहुत बंधाई दी और कहा कि हर बार इस तरह के शिविर लगायें। पार्षद वीर सिहं पंवार ने कहा कि जनहित रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन का ये सराहनीय कदम है। मंडल अध्यक्ष रामपाल सिहं ने कहा कि रक्तदान महादान है और इसको हर स्वस्थ्य व्यक्ति को समयानुसार दान करते रहना चाहिए। इससे कमजोरी नही ब्लकि शरीर स्वस्थ रहता है।
इसके लिए शिविर आयोजक टीम ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए उन्हे रक्तदान करने के लिए धन्यवाद दिया। आप सभी का साथ ही इस मुहिम को सफल बना सका है।