रमन मॉर्डन पब्लिक स्कूल के विज्ञान मेले में चंद्रयान-2 की धूम

       पूर्वी दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री ने चंद्रयान-2 लॉन्च करके देश और दुनिया में खलबली मचा दी, तो वहीं दूसरी तरफ अब स्कूलों में विज्ञान प्रदर्शनी मेलों के जरिए चंद्रयान-2  की धूम मची हुई है। इसी तरह का नजारा उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार स्थित रमन मॉर्डन पब्लिक स्कूल में देखने को मिला, जहां पर स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के द्वारा देश के प्रधानमंत्री द्वारा लॉंच किए गए चंद्रयान-2  को प्रदर्शनी के माध्यम से जनता तक पहुंचाया। स्कूल प्रबंधक राजपाल शर्मा ने बताया कि जब देश के प्रधानमंत्री ने चंद्रयान -2 को लॉच किया और कुछ किलोमीटर दूर वह रह गया तो उस समय प्रधानमंत्री के द्वारा इसरो के निदेशक का हतास होकर प्रधानमंत्री के सामने रोना और प्रधानमंत्री का उसे गले लगाकर उसका उत्साहवर्धन करने का वीडियो वायरल हुआ। उसे देख हमें अपने देश के प्रधानमंत्री पर बहुत गर्व महसूस हुआ और हमने उसी दिन निश्चय कर लिया कि इस वार विज्ञान मेले की प्रदर्शनी में चन्द्रयान-2 पर मॉडल बनवायेंगे और आज वही हमने किया जिससे बच्चे बहुत खुश है।



     स्कूल प्रधानाचार्या कुसुम लता ने कहा कि इस प्रदर्शनी में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चे शामिल हुए है। उनको कक्षाध्यापिकाओं द्वारा प्रोत्साहित किया गया और घऱ के वेस्ट सामान से बच्चों को चन्द्रयान-2 पर मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया। अजरा और फिजा कक्षा 7 की छात्राओं ने विक्रम लेंडर का मॉडल बनाकर इस प्रदर्शनी में दिखाया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा लॉन चन्द्रयान-2 से प्रेरित होकर हमने इसे बनाया है। कक्षा 6 के नितिन पांडेय ने कहा कि मून के साऊथ पोल पर किसी देश ने रोकेट नही भेजा हमारे देश के प्रधानमंत्री की पहल पर हमारे देश ने रोकेट भेज कर देश और दुनिया में नाम रोशन किया है। हमें गर्व है अपने देश के प्रधानमंत्री पर जिन्होंने इतना सराहनीय कार्य करके हम जैसे बच्चों को नई सोच और सीख प्रदान की है।



       जल्द में ही देश के प्रधानमंत्री ने सेव दा वाटर का भी संदेश दिया था इसी संदेश से प्रेरित होकर कक्षा 8 की छात्रा सिमरन मेहता ने “ सेव दा वाटर” पर विशेष मॉडल तैयार कर इस प्रदर्शनी का अहम हिस्सा बनाया है, जिसे देश स्कूल अभिभावक काफी सराह रहे है। सिमरन ने मॉडल के माध्यम से कैसे पानी को बचाया जा सकता है और गंदे पानी को पीने लायक कैसे बनाया जा सकता है यह सब बताया। इस प्रदर्शनी को देखने स्कूल का समस्त स्टाफ एंव स्कूल को अभिभावकों के साथ अन्य गणमान्य मौजूद रहे।  प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने इस प्रदर्शनी को देख कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और स्कूल के इस सराहनीय कदम के लिए स्कूल प्रबंधक को बंधाई दी।