पूर्वी दिल्लीः गणपति बाबा मौरिया की 5 दिन पूजा अर्चना के बाद धूमधाम के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया। बाबरपुर निवासी बाबरपुर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र खंडेलवाल ने अपने निवास स्थान पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति बाबा मौरिया की प्रतिमा स्थापित की। बैदिक मन्त्रोच्यार के साथ पूरे विधि विधान के साथ गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित की गई। इसके बाद प्रतिदिन भगवान गणेश की आरती और पूजा के साथ पूरे परिवार ने भगवान गणेश की आराधना की और आशीर्वाद लिया।
इसके पश्चात शुक्रवार को पहले भगवान गणेश की पूजा अर्चना के साथ भव्य आरती की गई। इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वीरेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि हर वर्ष हम भगवान गणेश प्रतिमा की स्थापना करते हैं और 5 दिन तक उनकी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान भोले के पुत्र गणेश भगवान सबकी मनोकामनाएं पूरी करते है।
इस मौके पर डॉ यू.के. चौधरी, नीलम नेगी, पूनम चौहान, ज्योति, नीलम गुप्ता, राहुल शर्मा, सुशील चौधरी, दीपक वत्स, धर्मेन्द्र मलिक, सुनील, अमित गुप्ता, धीरज, आनंद शर्मा, सुरेश दीक्षित, कोमल चंद शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।