दक्षिणी दिल्लीःदिल्ली सरकार समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने क्षेत्र के विधायक सोमनाथ भारती की मौजूदगी में पहले दो दिवसीय विकलांगता शिविर का उद्घाटन किया। इस विकलांगता शिविर को मदन मोहन मालवीय अस्पताल में आयोजित किया गया जिसमें विकलांगता कार्ड और अन्य सेवाओ के लिए सुविधाओं के लिए पंजीकृत कराया गया।
विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की गई कई सुविधाओं के साथ विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दो दिवसीय यानि बीरवार और शुक्रवार को इस विकलांगता शिविर को दक्षिण जिले के लोगों के लिए आयोजित किया गया। इस शिविर में भाग लेने वाले विभागों में डीटीसी, उत्तर रेलवे, शारीरिक रूप से विकलांग संस्थान, समावेशी शिक्षा विभाग, विकलांगों के लिए व्यावसायिक पुनर्वास केंद्र, विकलांग सहारा समिति ने अपने अपने विभागों से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए इस शिविर में भाग लिया। इस शिविर में बड़ी संख्या में विकलांग लोगों ने हिस्सा लिया व सभी तरह की सेवाओं का लाभ लिया जैसे विकलांगता प्रमाण पत्र, कृत्रिम अंग प्रदान करना इत्यादि।
विभिन्न सेवाओं के लिए शिविर में कुल पंजीकरण 229 किए गए, जिसमें 9 लोगों को विकलांगता प्रमाणपत्र जारी करने के लिए पंजीकरण हुआ। 6 डीटीसी पास जारी किए गए हैं और एसडीएम पहचान पत्र पंजीकरण 55 लोगों के हुए। रोजगार और प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए, 17 व्यक्तियों ने व्यावसायिक पुनर्वास केंद्र के लिए पंजीकरण किया, 15 रेलवे पास जारी किए गए हैं और 72 व्यक्तियों ने कृत्रिम अंगों के लिए पंजीकरण कराया।