सौफिया जनता को जागरुक करने में अहम भूमिका निभा रही है--- जनरल सिंह

नई दिल्लीः सौफ़िया एनजीओ ने संतगढ़ तिलक नगर में अल्पसंख्यक आयोग की तरफ़ से एक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया। जिसमें सभी अल्पसंख्यकों को मिलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्यरुप से आमंत्रित विधायक जनरल सिंह ने कहा कि संस्था बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। सरकार अल्पसंख्यक के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, मगर इनकी जनता को जानकारी न होने से वह इनका लाभ नही ले पाती। निगम पार्षद गरमुख सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को योजनाओं की जानकारी मिल जाती है।



इस अवसर पर सौफिया एनजीओ के अध्यक्ष सुहेल सैफी ने कहा कि संस्था अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सरकार से मिलने वाली योजनाओं को लगातार कार्यक्रमों को माध्यम से जानकारी देती रहती है, ताकि कोई भी युवक इन योजनाओं से वंचित न रह सके। अक्सर देखा जाता है कि लोगों को जानकारी       के अभाव में इन योजनाओं को लाभ नही मिल पाता। उन्होंने कहा कि इस तरह   के कार्यक्रमों के माध्यम से हम जनता को जागरुक कर रहे है।



      इस मौके पर तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह, निगम पार्षद गरमुख सिंह, हरविंदर व डॉक्टर कौर ( (दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग) के साथ सैकडों की संख्या जनता मौजूद रही।