पूर्वी दिल्लीः सीलमपुर की जे.जे. कालोनी में एक पुराना मकान को पांच मंजिला बनाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि 5 मंजिला मकान को बिना लेंटर के गाटर के सहारे बनाया जा रहा था। बीती रात 5 मंजिला मकान बगल के 2 मंजिला मकान पर गिर गया। इस हादसे में मकान में रह रहे लोग मलवे में दब गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस, दमकल, डिजास्टर की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुची और मलवे में दबे लोगों को निकालना शुरू किया। मलवे से 4 लोगों को निकाला जा चुका है जिसमें 1 महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान 22 साल की मोनी और मोहम्मद यासीन के रूप में हुई है।
विधायक सीलमपुर हाजी इशराक ने बताया कि पांच मंजिला गाटर के सहारे झुग्गी बनाई जा रही थी उसके लिए गाटर सही फंसा नही जिसके कारण मकान गिर गया। चौधरी मतीन पूर्व विधायक सीलमपुर चौधरी मतीन ने बताया की इमरान नाम के युवक की ये झुग्गी है, इसमें दबे लोगों को जग प्रवेश अस्ताल पहुंचाया जा रहा है। बचाव कार्य में पुलिस के साथ इलाके की जनता भी लगी हुई है।