पूर्वी दिल्लीः रविवार 1 सितंबर को सीएम केजरीवाल ने सीमापुरी विधानसभा के नंद नगरी वार्ड में करोड़ों के विकास कार्यों का उद्घघाटन कर रोड शो किया। यह रोड शो कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने व क्षेत्रीय जनता ने हिस्सा लिया। सीमापुरी विधानसभा के नंद नगरी में पहले सीएम केजरीवाल ने 15 करोड़ की लागत से बने विकास कार्यों का उद्घघाटन किया। उद्घघाटन करने के बाद सीमापुरी के नंद नगरी बोर्ड से रोड शो की शुरुआत हुई नंद नगरी के ई ब्लॉक की सब्जी मंडी में सबसे पहले केजरीवाल ने सड़क का उद्घघाटन किया और यहीं से रोड शो की शुरुआत हुई जो बौद्ध विहार में समाप्त हुआ।
इस रोड शो के दौरान मौजूद जनता का उत्साह देखकर और अपने प्रिय नेता केजरीवाल के नाम के नारे लगाना साफ ज़ाहिर करता है कि दिल्ली में केजरीवाल का जादू बरकरार है। मूसलाधार बारिश होने के बावजूद भारी तादात में जनता की मौजूदगी रही, सिर्फ अपने नेता की एक झलक देखने के लिए। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दो सुरक्षा गेट सीसीटीवी कैमरे, नवनिर्मित गलियों और पार्क में ओपन जिम का भी उद्घघाटन किया।
जिस तरह सीमापुरी की जनता ने केजरीवाल का स्वागत किया, उससे भी मालूम पड़ता है कि स्थानीय विधायक राजेंद्र पाल गौतम का काम इस विधानसभा में ऐतिहासिक है। अब तक उनकी विधानसभा में जिस रफ्तार से विकास कार्य किए गए है, वह उनके प्रति जनता के लगाव को देखकर मालूम पड़ता है कि जनता स्थानीय विधायक की कार्यशैली से कितनी खुश है। सीमापुरी से इस रोड शो की हुई शुरुआत आगाज है आने वाले विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने का।