शास्त्री पार्क विष्णु अवतार धार्मिक रामलीला हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक

उत्तर-पूर्वी दिल्लीः सर्दीय नवरात्रों में देश को कोने-कोने में रामलीलाओं को आयोजन शुरु हो जताया है। देश की राजधानी में भी रामलीला भव्य रुप से आयोजित की जाती है। रविवार को पहला नवरात्रा होने की वजह से विष्णु    अवतार धार्मिक रामलीला का मंचन भी शुरु हो गया। जिसका शुभारम्भ    सीलमपुर विधायक हाजी इशराक ने फीता काट कर किया।


लीला के मंचन से पूर्व गणेश वंदना की गई जिसमें पूर्व पार्षद रेखा रानी, चौधरी विजेंद्र, पार्षद प्रत्याशी गौरव शर्मा, भाजपा नेता सुशील चौधरी के साथ लीला आयोजन समिति के संरक्षक राजमणी मिश्रा, चेयरमैन हरीश चौधरी, प्रधान प्रेमपाल ठाकुर, महासचिव दिवाकर पांडेय व  सभी पादधिकारीगण शामिल रहे। लीला चेयरमैन हरीश चौधरी ने लीला के मंचन के बारे में बताया कि लीला का मंचन मुरादाबाद से कुशल कलाकारों द्वारा किया जा रहा है, जो कि बहुत ही मार्मिक तरीके लीला का मंचन करते है।



प्रधान प्रेमपाल ठाकुर ने बताया कि 19 वर्षों से लीला का मंचन किया जा रहा है। इस वार रामलीला प्रधान की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। इसके लिए मेरा पूरा प्रयास है कि लीला को बेहतर-से बेहतर तरीके से मंचन कराकर इसको दर्शकों की पहली पसंद बनाऊं। उन्होंने बताया कि इस वार जो दर्शक दूर-दराज से रामलीला को देखने नही आ पाते उनके लिए तेज निगाहें यूट्यूब चैनल पर इस लीला को मंचन का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। जिससे वे घर बैठे अपने फॉन पर ही  लीला का आनंद ले सकते है।



  लीला में अतिथि के रुप पहुंची पूर्व पार्षद रेखा रानी ने कहा कि यह लीला बहुत बडे स्तर आयोजित की जाती है और हर वर्ष हम इस लीला में शामिल होते है। यहां हर दिन भारी संख्या श्रद्वालु लीला देखने आतो है। आज पहले दिन की लीला में ही बहुत भीड दिखायी दी। उन्होनें कहा कि इस लीला में माता-पिता अपने बच्चों को भी साथ लेकर लीला का मंचन दिखाये ताकि वे संस्कारी बन सके।