शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को मिला सम्मान

गुरू ही ज्ञान की आत्मा है गुरू ही ज्ञान का ईश्वर,
सबमें ज्ञान बाँटने वाले, गुरू ही है परमेश्वर।।


   पूर्वी दिल्लीः सिद्धार्थ इन्टरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की तरफ से शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम वर्ष 2018-19 का पाँचवा बेस्ट स्कूल अवार्ड स्वर्गीय श्री आर॰सी॰भारती स्मृति सम्मान पत्र सहित सुनिल चड्ढ़ा, प्रबन्धक, के॰वी॰एम॰ मॉडल स्कूल शिवाजी पार्क शाहदरा दिल्ली को शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में की गई अतुलनीय सेवाऐं हेतु प्रदान किया गया। तत्पश्चात छात्र/छात्रओं ने अध्यापकों के प्रतिरूप धारण कर विद्यालय की समस्त गतिविधियों का संचालन कर अपनी क्षमता से अवगत कराया। शिक्षक वर्ग के सम्मान में छात्र/छात्रओं ने विविध सरस मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन कर इस दिवस को विशेष उत्साह से मनाया।



  आठवीं कक्षा के कार्तिक, जतिन, हरिओम, पुकभुषण आदि छात्रें ने ''क्यों बनेगा करोड़पति'' हास्य नाटक की सराहनीय प्रस्तुति कर सभी शिक्षकों का मनोरंजन किया।  सातवीं कक्षा के कुलजीत, तनिष्क,  किरण आदि छात्र/छात्रओं ने भी मनोरंजक गीतों पर नृत्य कला का सराहनीय प्रदर्शन कर इस दिवस को अत्याधिक आनंदमयी बना दिया। अंत में विद्यालय प्रबन्ध समिति से सह-संस्थापिका अशोक कुमारी भारती, रविकान्त भारती, शशिकान्त भारती व प्रेरणा भारती ने भी शिक्षकों को शुभकामनायें दी एवं जलपान की व्यवस्था कराई। तदोपरांत सभी शिक्षकों को प्रशंसनीय कार्य हेतु सम्मानित भी किया गया।