श्री आजाद रामलीला कला केंद्र द्वारा बाबरपुर बस टर्मिनल पर हुआ भूमि पूजन

पूर्वी दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली रामलीलाओं का आयोजन आने वाले नवरात्रों से शुरू होगा इसके लिए दिल्ली में जगह-जगह रामलीला आयोजन स्थल पर भूमि पूजन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा। इसी दौर में यमुनापार की बाबरपुर बस टर्मिनल में होने वाली श्री आजाद रामलीला कला केंद्र रामलीला समिति ने भी रविवार को भूमि पूजन किया। दिल्ली सरकार श्रम मंत्री एंव स्थानीय विधायक गोपाल राय व स्थानीय पार्षद कुसुम तोमर, पार्षद सचिन शर्मा कार्यक्रम में अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शामिल रही। रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया और पूरे विधि विधान से हवन-पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन किया।



    इस अवसर पर श्रम मंत्री व स्थानीय विधायक गोपाल राय ने रामलीला समिति को रामलीला को हर वर्ष सुन्दर मंचन करने पर बंधाई दी और कहा कि मेरे विधान सभा क्षेत्र की ये सबसे बडी रामलीला लीला है और मुझे खुशी है कि इस रामालीला का मंचन करने वाले कलाकार भी मेरे ही विधान सभा के वासी है। पार्षद कुसुम तोमर ने कहा कि रामलीला का मंचन बहुत बेहतर तरीके से किया जाता है काफी संख्या में आदर्श रामलीला देखने आते और मुझे इस रामलीला में मुख्य रुप से आमंत्रित किया जाता है इसके लिए मैं समस्त रामलीला कमेटी को बंधाई और शुभकामनाएं देती हूं।



         पार्षद सचिन शर्मा ने सभी कलाकारों को बंधाई देते रामलीला कमेटी के साथ मिलकर सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि रामलीला के मंचन या अन्य कोई जरुरत के लिए मैं हमेशा इके साथ हूं। रामलीला समिति संरक्षक कैलाश जैन ने पूरी टीम को बेहतर मंचन करने के लिए उकी हौंसाफजाई की और कहा कि बाबरपुर में रामलीला का मंचन बहुत ही शानदार होता है। अध्यक्ष चक्रेश अग्रवाल कहा कि इस वार की रामलीला कुछ अलग ही तरीके से की जायेगी, जो कि दर्शकों को मन को लुभायेगी। इस अवसर पर संरक्षक कैलाश जैन, अध्यक्ष चक्रेश अग्रवाल, महासचिव कुंवर विजय सिंह, कोषा अध्यक्ष सुशील शर्मा, बाबरपुर विधान सभा सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र खंडेलवाल, रामलीला मंचन के सभी कलाकारों के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।