गौरव रावत
गाजियाबादःप्राचीन शिव शक्ति संक्रांति मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा द्वारा प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में,( स्वर्गीय राम अवतार पांडे की स्मृति में) प्रेरणा पुरस्कार 2019 प्रदान किए गए। जिसमें प्रीति गोयल को स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष योगदान पर प्रेरणा पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया। ओंकार नाथ को भरत पुरिया समिति की ओर से, शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए, प्रेरणा 2019 प्रदान किया गया।
दुर्गा प्रसाद पांडे व प्रकृति स्वरूपा भाई को स्वच्छता एवं पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान पर प्रेरणा पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया। प्राचीन शिव शक्ति संस्कृति मंदिर सेवा ट्रस्ट के द्वारा, समाज विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में, सामाजिक मूल्यों के प्रति लोगों को जागरूक करने का पुण्य कार्य किया जा रहा है। समाजसेवी सर्वश्री एडवोकेट सुनील तिवारी, पवन पांडे, पंडित विजय कुमार दीक्षित, देवकीनंदन शास्त्री, भानु प्रताप सारस्वत, राजकुमार पुजारी, कमल कांत पांडे, मधुर, शिव कांत पांडे, इंद्र कुमार तिवारी, मुकेश कुमार शर्मा, लक्ष्मीकांत द्विवेदी जी व समाज सेवकों ने अपनी कड़ी मेहनत के फल स्वरुप, आयोजन को भव्यता प्रदान की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में नरेश भाटी, पवन मावी, आदेश मिश्रा, व मेयर गाजियाबाद आशा शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर गाजियाबाद मेयर ने कहा कि स्वः राम अवतार पांडे ने समाज को प्रेम व भाईचारे का मार्ग दिखा कर शिव शक्ति मंदिर में जन सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना प्रमुख योगदान दिया था और आज उन्ही के आदर्शों औप प्रेरणा से प्रभावित होकर प्रेरणा सम्मान से विभिन्न क्षेत्रों में काम करके समाज का भला करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित कर उनका हौंसला बढाया है। इस कार्यक्रम में उनके परिवार से चंद्रकांत पांडे, श्रीकांत पांडे, रमाकांत पांडे, कमल कांत पांडे, व शिव कांत पांडे शामिल रहे।