विष्णु अवतार रामलीला कमेटी शास्त्री पार्क ने किया भूमि पूजन

   पूर्वी दिल्लीः विष्णु अवतार रामलीला कमेटी शास्त्री पार्क द्वारा 19वां भव्य भूमि पूजन का आयोजन किया गया। बैदिक मंत्र्योचार के साथ भूमि पूजन कार्य किया गया और इसके पश्चात कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी मतीन ने कहा कि यह रामलीला हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल है। इस रामलीला को देखने हिन्दूओं से ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग आते है और हमें भी इस बात का गर्व है कि हम भी इस रामलीला में अतिथि के रुप में शामिल होते है।



        पूर्व पार्षद रेखा रानी ने कहा कि रामलीला राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देती है और हमें रामलीला का मंचन अपने बच्चों को जरुर दिखाना चाहिए, ताकि वे संस्कारी बनें। गौरव शर्मा ने कहा कि विष्णु अवतार रामलीला शास्त्री पार्क की सबसे बडी रामलीलाओं में से एक है, इतने भव्य मंचन के लिए मैं कमेटी के सभी सभी को आभार व्यक्त करता हूं। ठा. प्रेमपाल सिंह ने कहा कि भूमि पूजन के बाद रामलीला के मंचन की तैयारियों शुरु हो गई है, जिसका आगाज आज रविवार को भूमि पूजन के साथ हो गया। रामलीला आयोजक दिवाकर पाण्डेय ने कहा कि इस रामलीला को देखने दूर-दराज से लोग आते है। रामलीला का मंचन करने वाले कलाकार निपुण होते है, जोकि रामलीला का मंचन बहुत ही मार्मिक एंव धार्मिक रुप से करते है।



         इस कार्यक्रम में प्रधान ठा. प्रेमपाल सिंह, पूर्व प्रधान कैलाश जैन, काशी अग्रवाल, पूर्व मेयर सत्या शर्मा, रेखा रानी, वरयाम कौर, गुड्डी गुप्ता, विधायक इशराक खान, पूर्व विधायक मतीन अहमद, बिजेन्दर प्रधान, गौरव शर्मा, चौधरी नत्थू सिंह, राजीव शर्मा, कैलाश जैन, देवेंद्र चौधरी, शांतनु मिश्रा, अमरदीप गौड़, कोषाध्यक्ष देवेंद्र जैन, संस्थापक शिव कुमार गर्ग, चेयरमैन हरीश चौधरी, राजमणि मिश्रा नरेश अग्रवाल, दिवाकर पाण्डेय, उपेंद्र पाण्डेय, विनोद कौशल, अनेश बंसल, राजेश चौबे, सुरेंदर यादव, राम प्रसाद, शंकर पोद्दार सहित सेकड़ों लोगो की उपस्थिति में इस मांगलिक कार्य को सम्पन्न कराया।