यमुनापार सहकारिता सोसाइटियों का बना हब

    पूर्वी दिल्लीः शीतला को-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड, कार्यालय 366 मैन रोड भजनपुरा दिल्ली 53,  द्वारा भगवान परशुराम धर्मशाला में वार्षिक आम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रविवार 15 सितंबर को आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भजनपुरा को-ऑपरेट सोसाइटी के महासचिव आर. के. शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य लक्ष्मण स्वरूप शर्मा,  शिव को-ऑपरेटिव सोसाइटी के संस्थापक भगवत प्रसाद शर्मा, परशुराम धर्मशाला प्रधान महेन्द्र पाराशर, ज्ञान दया को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा व महासचिव देवदत्त शर्मा मौजूद रहे।



     इस मौके पर सोसाइटी प्रबंधक देवेन्द्र शर्मा ने सोसाइटी की वार्षिक उपलब्धियों और गतिविधियों के साथ वार्षिक लेखा-जोखा का मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया। शीतला को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सचिव विनय शर्मा ने बताया कि संस्था जून 2009 से सेवारत है और अब करीब 1500 सदस्यों के साथ सोसाइटी जनसेवा में कार्य कर रही है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोसाइटी ने अपने सदस्यो के बच्चों को जिन्होंने दसवीं व बारहवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है, उनको उचित पुरुस्कार देकर सम्मानित किया है।



      इस अवसर पर  भजनपुरा कॉपरेटिव सोसाइटी के महासचिव आर.के. शर्मा ने सभा को  संबोधित करते हुए कहा कि भजनपुरा को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने अनेक सोसाइटियों को पैदा किया है, जिसमें शीतला को-ऑपरेटिव सोसाइटी 6 करोड़ के टर्नओवर के साथ अपना मुकाम हांसिल कर रही है। इसके लिए उन्होंने शीतला सोसाइटी की प्रबंधन टीम को बधाई देते हुए कहा कि सोसाइटी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली राज्य को-ऑपरेटिव सोसाइटी तक इस बात का मालूम हो गया है कि यमुनापार को-ऑपरेटिव सोसाइटियों का हब बन चुका है। यमुनापार में सबसे ज्यादा को-ऑपरेटिव सोसाइटी चल रही हैं।



    सोसाइटी के प्रबंधक देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि शीतला को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने इस वार करीब 26 लाख शेयरमनी की बढोत्तरी करके शक्तिशाली और समृद्ध सोसाइटी की श्रेणी में शामिल हो गई है। इसलिए एफडी बंद कर दी गई है। शिव को-ओपरेटिव सोसाइटी संस्थापक भगवत प्रसाद शर्मा ने सोसाइटी की कामयाबी के लिए बंधाई दी। सी.एम.गुप्ता ने शीतला को-ऑआपरेटिव सोसाइटी के ऊपर एक बहुत ही सुंदर  कविता सुनाई “दिन पे दिन बढ़ती ही जावे रे हमार सोसटिया” जिसे सुन कर उपस्थित जनसमूह ने  जोरदार तालियां बजाकर  उनका उत्साहवर्धन किया और  पुष्पमाला के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर संध्या दीक्षित,  पुष्पा गौतम, चारू  कौशिक के साथ सैकडों की संख्या में सदस्य शामिल रहे।