“युवा प्रोजेक्ट” दिल्ली पुलिस का एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है- आयुक्त अमूल्य पटनायक

दिल्लीः पांच सितम्बर को दिल्ली पुलिस ने समाजिक जुडाव की तरह एक और कदम सफलतापूर्वक बढ़ाया| जैसा कि  हम सभी को विदित है कि  दिल्ली पुलिस द्वारा संचालित और संरक्षित  'युवा प्रोजेक्ट ' दिनों दिन युवाओ के कल्याण हेतु सफलतापूर्वक आगे बढ़ते हुये थाना लोधी कॉलोनी थाना के अधिकार क्षेत्र में 130 नये युवाओ को रोजगारोन्मुख एमर्जेंसी मेडीकल टेटनिशियन कोर्स  (Emergency Medical Technician Course) में दाखिला करवा कर एक और कीर्तिमान स्थापित किया| इन सभी प्रशिक्षित युवाओ को अपना कार्य खत्म होते ही अच्छे अस्पतालों में रोजगार उपलब्थ होने की सम्भावना है जिसके प्रयास में दिल्ली पुलिस निरंतर कार्यरत है| युवा कार्यक्रम की शुरुआत आज से दो वर्ष पूर्व हुई थी जिसके द्वारा अनेक युवाओ को प्रशिक्षित किया जा चुका है और प्रशिक्षण पाये हुये लगभग 70-75 % उम्मीदवार नौकरी एवं स्वरोजगार में लगे हुये है| यह कार्यक्रम माननीय उपराज्यपाल दिल्ली के संरक्षण में और आयुक्त दिल्ली पुलिस अमूल्य पटनायक की निरंतर निगरानी में चल रहा है|


सभी युवा प्रोजेक्ट की निगरानी आयुक्त अमूल्य पटनायक महोदय स्वयं करते है और आज इसके परिणाम से बेहद उत्साहित है| आज इस मौके पर 22 वे युवा स्किल सेंटर  का उद्घघाटन उपराज्यपाल अनिल बैजल के द्वारा किया गया जबकि नये 130 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण में दाखिला किया गया है। उपराज्यपाल दिल्ली ने प्रसन्न्ता व्यक्त की और दिल्ली पुलिस के प्रयासों की भूरी भूरी सराहना की| आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अपने विचारो को व्यक्त करते हुये कहा कि 'युवा प्रोजेक्ट' दिल्ली  पुलिस का एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है , जो की एक बेहतर कुशल और समाजिक रूप से सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक और उपलब्धि हासिल करने हेतु तत्पर है|



कौशल विकास योजना के  अंतर्गत इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य मुख्यतः उन युवाओ को रोजगार योग्य बनाना है जो स्कूल से बंचित  है या फिर  जिनके लिये अपराध की और आकर्षित होने की प्रबल संभावना है या जो आपराधी के परिवारों से है तथा  मुख्यतः आर्धिक रूप से सम्पन्न नही है| इस दिशा में आज लोधी कॉलोनी स्थित पुलिस  स्टेशन  में युवा कोशल प्रिशिक्षिण केंद का ओपचारिक उद्घघाटन दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल द्वारा किया गया। यह प्रोजेक्ट उन युवाओं के लिये जिनका झुकाव अपराध व असमाजिक कार्यकलाप की ओर था उनके लिये मिल का पत्थर साबित हुआ है|