150वी. गांधी जयन्ती पर 150 लगाये नीम के पेड

    नॉएडाः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करना कारगर साबित हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा कि  जिस देश का युवा मजबूत होगा वह देश भी मजबूत होगा।  उनकी इसी प्रेरणा से प्रभावित होकर (bed infulance) नामक कॉलेज के छात्र व छात्राओं का संगठन अनेक कार्य कर रहा है। यह संगठन युवाओं को अपने साथ मिलाकर उनको समाज को युवाओं की सोच बदलने और उन्हें देश और समाज हित कार्य करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।


                          इसका सबसे बडा उदाहरण आज दिल्ली नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईओवर के किनारे देखने को मिला, जहां डीएनडी फ्लाईओवर पर बने टोल टैक्स के पास कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 150 नीम के पेड़ लगाने का संकल्प लिया और उस संकल्प को पूरा करते हुए वहां नीम के पेड लगाये। वैसे कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने दिल्ली एनसीआर में 150 नीम के पेड़ लगाने के लिए कई स्थान चिन्हित किये, जिसमें डीएनडी फ्लाईओवर के किनारे खाली जगह दिखाई दी, जहां उन्होंने कुछ नीम के पेड़ लगाए।



      संगठन का प्रतिनिधित्व कर रहे कॉलेज के छात्र ऋषभ ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती होने के उपलक्ष में 150 नीम के पेड़ लगाने का लक्ष्य बनाया है। उसी के तहत डीएनडी फ्लाईओवर पर भी उन्होंने नीम के पेड़ लगाए। जोकि युवाओं को लिए बहुत बडा संदेश है। आयर्न ने बताया कि नीम का पेड़ उन्होंने इसलिए चुना क्योंकि नीम का पेड़ अधिक ऑक्सीजन देता है और बीमारी भगाने वाला पेड़ के नाम से नीम का पेड़ जाना जाता है। अरिहन्त ने बताया कि हमारे संगठन के साथ कॉलेक के विधार्थी शामिल होकर इस तरह के कार्यों को करते रहते है। उन्होने कहा कि ये सब देश के प्रधानमंत्री  की बातों से प्रेरित होकर किया जा रहा है। अरिहंत ने बताया कि हमारे इस कार्य से युवाओं को इस तरह के कार्यों मे शामिल हने की प्रेरणा मिलेगी। सिद्धांत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर उनके मन में विचार आया कि कॉलेज की छात्र छात्राएं मिलकर क्यों ना देश हित में अनेक ऐसे कार्य करें जिससे हमारे देश की तरक्की हो।



    तान्या ने बताया कि युवा इस तरह के कार्यों में कम रुचि लेते है, लेकिन हमारी इस मुहिम से युवाओं में भी एक जोश पैदा होगा और हमारी मुहिम से जुडकर वे  इसी तरह के कार्यों में अपना योगदान देंगें। अलिशा ने कहा कि लडकियां इस तरह के कार्यों में रुचि नही लेती मगर प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हमने यह मुहिम शुरु की है और हमारे साथ कॉलेज की लडकियां शामिल होकर इस तरह के कार्य करने लगी है। अक्षिता ने कहा कि अभी तो ये हमारी छोटी सी शुरुआत है। हमारा उद्देश्य है कि हम इस मुहिम को बडे स्तर पर चलायें। इसके लिए हम सभी युवाओं से अपील करते है कि हमारे साथ आए और एक नया स्वच्छ और सुन्दर भारत बनायें। वृक्षारोपण के साथ उन्होने सडक किनारे राहगीरों द्वारा फेंकें गए करा को उठाकर एक बोरे में डाला। स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता को भी संदेश दिया।