पूर्वी दिल्लीः “आओं एक दीया गरीब के घर भी जलाएं। दिवाली की खुशियों से उनको महंकाएं” इसी सोच के साथ सर्वजनहित समाज कल्याण समिति द्धारा झुग्गी बस्ती के बच्चों के साथ दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन ओम भारती पब्लिक स्कूल जोहरीपुर विस्तार दिल्ली में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अति. उपायुक्त आऱ.पी.मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुज कुमार एसीपी गोकलपुरी डिवीजन और अतिथि के रूप में अतिरिक्त थाना अध्यक्ष गोकलपुरी जगदीश यादव रहे। दोंनों अतिथियों के साथ मिलकर संस्था पदाधिकारियों ने झुग्गी-झोपडी के कूडा बीनने वाले बच्चों और उनके माता-पिता को दिवाली के उपलक्ष में मिट्टी के दीये, मिष्ठान, फल और जूस वितरित किए गए।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था ने उनके साथ दिवाली मनाई। इस अवसर पर अति उपायुक्त आर.पी. मीणा ने कहा कि मैं पहले भी संस्था के कई कार्यक्रमों में शामिल हुआ हूं। संस्था हर वर्ष लाडली सम्मान के तहत दिल्ली पुलिस सहित कई विभागों में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को सम्मान उनका हौंसला बढाती है। दिवाली मिलन का ये अनोखा कार्य कर समाज के लिए बेहतर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुत खुशी होती हैं, उस परिवार को जब दिवाली का दीया और मिठाई के साथ उसका परिवार भी दिवाली की खुशियों मे शामिल होता है। एसीपी गोकलपुरी डिवीजन अनुज कुमार ने कहा कि संस्था गरीबों और किस तरह के झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ मिलकर फल जूस और मिष्ठान से दिवाली मना रही है वाकई यह सराहनीय काम है, उन्होंने कहा कि संस्था को हमारी जहां भी जरूरत पड़ेगी हम संस्था के मदद है। मेरा पहला ऐसा कार्यक्रम में इसमें शामिल होकर मुझे गर्व महसूस हुआ है। आज मुझे एहसास भी हुआ कि वाकई ऐसे लोगों के बीच दिवाली मनाने का आनंद ही कुछ और है।
संस्था सुशील शर्मा ने कहा कि हमारा ध्येय घर-घर मने दिवाली। जिनके घर अंधेरे का साये में हैं, हम उन्हें रोशन करने की लिए कार्य कर रहे है। ऐसे गरीब परिवारों के साथ दिवाली की खुशियां मनाने में बहुत अच्छा लगता हैं। संस्था अध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि इस दिवाली पर संस्था ने दिवाली का सामान कपडे के थैले में वितरित कर प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश भी दिया है। संस्था संरक्षक विजय शर्मा सीए ने बच्चों को बताया कि दिवाली पर पटाखे ना चलाएं, ग्रीन पटाखे / फल/ जूस से दिवाली मना कर पर्यावरण के स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग करें। दीपक कुमार ने कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसी संस्था का प्रतिनिधित्व करते जो समाज को त्यौहारों पर सामज क कमजोर वर्गों को साथ लेकर मनाती है।
संस्था सलाहकार वीरेन्द्र खंडेलवाल ने कहा कि संस्था ने इस दिवाली पर विशेष रुप से मिट्टी के दीये, फल और जूस वितरित कर 150 परिवारों के घरों को रोशन करने का काम किया हैं, जिन घरों में ये खुशिया कभी नसीब नही हो पाती। विजय बंसल ने कहा कि संस्था गरीबों के साथ मिलकर उनके उत्थान और विकास के लिए कार्य कर रही है। इस मौके पर गोकलपुरी अतिरिक्त थाना अध्यक्ष जगदीश यादव, संस्था संरक्षक विजय कुमार शर्मा, भजनपुरा कॉपरेटिव सोसाइटी महासचिव आर.के.शर्मा, संस्था सलाहकार दीपक कुमार, वीरेन्द्र खन्डेलवाल, शशि शेखर सिंह, विजय बंसल, संस्था उपाध्यक्ष दिनेश सोलंकी, प्रबंधक सुशील शर्मा, विपिन शर्मा, नरेन्द्र भारतीय, प्रिस सोलंकी सहित झुग्गी बस्ती के लोग मौजूद रहे।