अभाविप ने डूसू एक्जीक्यूटिव कमेटी चुनाव में 7 कांउसलर पदों पर की दर्ज जीत

             दिल्लीः आज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की एक्जीक्यूटिव कमेटी के 11 कांउसलर पदों पर चुनाव संपन्न हुए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस चुनाव में 11 में से 7 पदों पर भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। फर्स्ट कांउसलर ( चीफ एक्जीक्यूटिव कांउसलर ) पद पर अभाविप प्रत्याशी तुषार बैंसला ने सबसे ज्यादा मत प्राप्त किए। अभाविप से तुषार बैंसला, वैभव चौधरी, निशुल खर्ब, तरनप्रीत कौर, सूर्यांश सिंह, रविंद्र बेरीवाल ,शुभम चौधरी  ने एक्जीक्यूटिव कांउसलर के पद पर जीत दर्ज की है। चुनाव परिणामों के घोषित होने के बाद अभाविप कार्यकर्ताओं ने डीयू नार्थ कैंपस में जोरदार जश्न मनाया।


    अभाविप के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि " कॉलेज कैंपसों में अभाविप ने सकारात्मक प्रचार के माध्यम से जो आर्गेनिक लीडरशिप विकसित की है, उसका निष्कर्ष आज एक्जीक्यूटिव कमेटी में मिला है। डीयू के कॉलेजों में एबीवीपी ने जिस बदलाव की शुरुआत की थी,उसको छात्र-छात्राओं और कॉलेजों के छात्रसंघ प्रतिनिधियों को व्यापक समर्थन मिल रहा है। आज की जीत अभाविप के विचार और व्यवहार को छात्रों की बीच मिल रही स्वीकार्यता को स्पष्ट सिद्ध करती है।"



         डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया तथा डूसू उपाध्यक्ष प्रदीप तंवर ने संयुक्त बयान में कहा कि , " सेंट्रल पैनल और सेंट्रल कांउसिल में अभाविप प्रत्याशियों की बड़ी जीत के बाद एक्जीक्यूटिव कमेटी में मिली यह बड़ी जीत छात्रों के बीच हमारे स्टूडेंट बेस्ड एजेंडे के प्रति भरोसे को प्रमाणित करता है । डीयू में वाइब्रेंट स्टूडेंट एक्टिविज्म कल्चर ने मुख्यधारा की राजनीति के साथ कारपोरेट , एजुकेशन , मैनेजमेंट , साइंस आदि क्षेत्रों में सक्षम नेतृत्व दिया है । डूसू की सेंट्रल काउंसिल और एक्जीक्यूटिव कमेटी के साथ मिलकर हम स्टूडेंट राइट्स के लिए मजबूती के    साथ प्रयास करेंगे । "