पूर्वी दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार में शुक्रवार दोपहर एक थिनर के गोदाम में भीषण आग लग गई आग की चपेट में आने से वहां काम कर रहे अजय 20 साल मामूली रूप से झुलस गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की 16 गाड़ियों ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सोनिया विहार में राधा स्वामी मंदिर गेट नंबर 2 के पास करीब 400 गज में फैला एक थिनर का गोदाम है। यह गोदाम भजनपुरा में रहने वाले प्रशांत का है। गोदाम के अंदर थिनर के ड्रम रखे हुए थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बजे गोदाम में अचानक आग लग गई। इस दौरान गोदाम में विक्की 19 साल भोला 20 और अजय 20 साल काम कर रहे थे। विक्की और भोला भागकर बाहर आ गए जबकि अजय अंदर फस गया जिससे वह झुलस गया।
वहीं गोदाम में आग से वहां खड़ी एक कार एक स्कूटी और एक स्कूटर जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि केमिकल की वजह से आग की तेज लपटों के साथ धुंए का काला गुब्बारा निकलने लगा। आसपास धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।
वहीं स्थानीय निगम पार्षद सुषमा मिश्रा का कहना है इलाके में बहुत अवैध फैक्ट्रियां चल रही है इसके लिए उन्होने अधिकारियों को भी कहा मगर अधिकारी उनकी बात नही सुनते उसी का परिणाम यह हादसा है। यदि शीघ्र चल रहे अवैध कारखानों पर रोक नही लगी और आने वाले समय में इसके भयंकर परिणाम भुगतने होंगें। उन्होंने बताया कि इस गोदाम के बारे में भी अधिकारियों को शिकायत की थी तो उन्होंने मुझे गुमराह करके गोदाम बंद बताया था जबकि यह गोदाम चल रहा था। उन्होंने इस गोदाम को शीघ्र सील करके मालिक के खिलाफ और इस गोदाम को चलवा रहे अधिकारियों के खिलाफ शक्त कार्यवाही की मांग की है। इस हादसे के बाद पार्षद सुषमा मिश्रा अन्य अवैध गोदामों का दौरा करके सभी के खिलाफ कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।