चित्रकला प्रतियोगिता में विजयी होने वाले बच्चों को इनाम बांटे

          दिल्लीः जाफराबाद सर्वोदय बाल विद्यालय में आज एक मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को आकर्षित करने के लिए लाइब्रेरी मेला भी लगाया गया, जहां हर बच्चे ने अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रयोग करते हुए सुंदर सुंदर चित्र बनाये और प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे पुस्तक कवर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निहाल अहमद नवीं कक्षा, द्वितीय स्थान मोहम्मद हैदर ग्यारहवीं कक्षा, तृतीय स्थान  मोहम्मद शुऐब ग्यारहवीं कक्षा ने प्राप्त किया। बुक मार्क बनाने में प्रथम स्थान मोहम्मद सालिक छठी कक्षा, द्वितीय स्थान मोहम्मद ओवैस छठी कक्षा, तृतीय स्थान फरदीन कक्षा छटी ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें प्रथम स्थान पर रहे मोहम्मद आरिश पांचवी कक्षा, द्वितीय स्थान मोहम्मद ज़ैद पांचवी कक्षा, अदनान खान चौथी कक्षा। इस मेगा पीटीएम माता पिता और टीचर्स भेंटवार्ता में छात्रों की अनेकों समस्याओं और कुशलताओं पर चर्चा हुई जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।



            जाफराबाद आरडब्ल्यूए एंव शमां एजुकेशनल एंड पॉलीटेक्निक सोसाइटी के महासचिव डॉ फहीम बेग ने छात्रों व उनके परिजनों को सम्भोदित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालय के अध्यापक लाखों अध्यापकों में से उत्तीर्ण होकर यहां आपके हमारे बच्चों का भविष्य सवांरने आते हैं। आपको इनका सम्मान करते हुए महीने में एक दिन अपने बच्चे के कार्यकलापों को जानने के लिए मिलना चाहिये ताकि उसकी शिक्षा का स्तर व कारगुज़ारी की जानकारी प्राप्त हो सके और फिर अध्यापक और आप मिलकर बच्चे के उज्जवल भविष्य बना सकें। इसके अतिरिक्त जिस प्रकार आप अपनी बालिकाओं से देर से घर आने पर सवाल करते हैं उसी प्रकार आप अपने लड़कों से भी इस प्रकार के सवाल क्यों नही करते आप क्यों नही पूछते कि कहाँ जाता है, उसके किस प्रकार के दोस्त हैं या उसने अपना होमवर्क किया या नही आदि अगर यह रोक टोक होने लगे कि तो आपके बच्चे जवाब देह बनेंगे और अपना कर्तव्य पूरा करके अपने और आपके सपनो को पूरा कर सकेंगे।



          डॉ शेख कामरान ने कहा कि हमारी संस्था शमां एनजीओ और जाफराबाद आरडब्ल्यूए ने एक अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत हम छात्रों के परिजनों को जागरूक कर रहे हैं कि "हर दिन में एक घंटा अपने बच्चे के साथ और हर महीने एक दिन उसके अध्यापक से करें मुलाकात" ताकि छात्रों की शिक्षा और उसकी गुणवत्ता में निखार आसके और एक दूसरे को जानने का अवसर मिल सके इसके अतिरिक्त हमारी संस्था आपकी हर प्रकार की सहायता करने के लिए तत्पर है आप हमारे कार्यालय में आकर सम्पर्क करसकते हैं। अध्यापक आस मोहम्मद, मोहम्मद अब्बास ने कहा कि हमारा विद्यालय 4000 छात्रों को शिक्षा देरहा है और हमारा प्रयास है कि इस क्षेत्र के बच्चे भी  अधिक से अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त करके क्षेत्र और हमारा गौरव बढ़ाएं नईम अहमद आदि ने भी अपने विचार रखे। विद्यालय के प्रधानाचार्य गणपत लाल, ए.के.शर्मा, आलोक, डॉ.फहीम बेग, डॉ.कामरान, आस मोहम्मद,  मोहम्मद अब्बास, रियाज़ अहमद आदि ने चित्रकला में विजयी होने छात्रों को ट्रॉफी देकर उत्साहित किया।