दास सीनियर सिटीजन वेलफेयर द्वारा वार्षिकोत्सव पर लगाया आई चैकअप कैम्प

       पूर्वी दिल्लीः दास सीनियर सिटीजन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने अपना दस वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के कार्यालय पॉकेट बी दिलशाद गार्डन दिल्ली 95 में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय निगम पार्षद रामनिवास गोयल शामिल रहे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष के.एन. छाबड़ा ने विधायक रामनिवास गोयल को संस्था के साथ जुड़ी सुविधाओं के लिए कुछ साधन दिलाने की अपील की। जिसके तहत सीनियर सिटीजन के मनोरंजन के लिए एक एलईडी की मांग भी की गई, जो कि विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने तुरंत स्वीकार करते हुए अगले दिन ही एक एलईडी मुहैया कराने का आश्वासन दिया।



संस्था अध्यक्ष के.एन.छावड़ा ने बताया कि संस्था के दसवें वार्षिक उत्सव के मौके पर सभी बुजुर्गों की आंखों के लिए आई चेक अप कैंप का भी आयोजन किया गया जो कि सेंटर फॉर साइट के सौजन्य से लगाया गया है। महासचिव सतनाम सिंह ने बताया कि संगठन के साथ करीब 100 बुजुर्ग शामिल है और उनके लिए हर तरह की सुविधाओं के लिए सगठन सरकार से प्रयासरत रहता है।



     कोषाध्यक्ष कुलदीप धर ने बताया कि वार्षिकोत्सव पर ध्यान योग एंव अन्य योग क्रियाओं के माध्यम से बुजुर्गों को स्वस्थ्य रहने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ सीनियर सिटीजन पुष्पा गुलाटी बसपा गुलाटी भी शामिल रही। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए संगठन के सभी पदाधिकारियों को आभार व्यक्त करते संगठन की भूरि-भूरि प्रसंशा की।