पूर्वी दिल्लीः 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मां गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में पूरे देश में स्वच्छता में प्लास्टिक छोड़ो और स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी इस स्वच्छता अभियान को संकल्प दिवस के रुप में हर सरकारी विभाग शिक्षण संस्थान के साथ हर संगठन इस अभियान में शामिल हुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 2 अक्टूबर को स्वच्छता संकल्प के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया और इस अभियान के दौरान वन टाइम यूज प्लास्टिक को छोड़ने का की अपील की गई। इसी के तहत उत्तर पूर्वी जिला अधिकारी शशि कौशल के नेतृत्व में समस्त डिस्ट्रिक्ट टीम ने खजूरी चौक पर एकत्र होकर एक सूक्ष्म दौड का आयोजन किया। यह दौड खजूरी चौक से लेकर पांचवां पुस्ता भजनपुरा होते हुए वापस खजूरी चौक समापन स्थल पर पहुंची।
इस अभियान के तहत शामिल सभी अधिकारियों एंव कर्मचारियों को एक बार उपयोग वाली प्लास्टिक को छोडने की शपथ दिलाई गई। डीएम शशि कौशल ने बताया कि इस दौड़ और स्वच्छता अभियान के माध्यम से पूरे जिले की जनता को एक संदेश गया है। इस मुहिम से जहां अधिकारियों में खुद सफाई करने की भावना जागृत हुई है, वही समाज में भी स्वच्छता अभियान मुहिम को निरन्तर चलाने की भावना जागृत होगी।। उन्होंने कहा कि इस तरह आयोजनों से समाज में बदलाव आता है और जब शीर्ष अधिकारी इस तरह की मुहिम में शामिल होते है, तो उसका बहुत प्रभाव समाज पर भी पडता है।
इस कार्यक्रम में उनके साथ यमुना विहार एसडीएम देवेंद्र उपाध्याय करावल नगर एसडीएम पुनीत पटेल सीलमपुर एसडीएम विकास पांडे, एई डूडा मुकेश अग्रवाल, सुपरिन्डेन्डेन्ट प्रवीन कुमार, एसडीएम चुनाव किशनवीर सिंह सहित जिले की आशा वर्कर व सिविल डिफेंस के कर्मचारी मौजूद रहे।