उतरी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी का पर्स छीनकर भागने वाले झपटमारों में से एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। गिरफ्तार हुए झपटमार का नाम गौरव उर्फ नानू 21 साल और उसके पास से पीड़िता दमयंती बेन के पर्स और मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं।
दरअसल शनिवार को एलजी हाउस से चंद कदमों की दूरी पर गुजराती समाज भवन के गेट पर दमयंती बेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी को बदमाशों ने लूट लिया था। दमयंती पीएम मोदी के बड़े भाई पहलाद मोदी की बेटी है। तीन दिन पहले वह पति विकास मोदी अपने दो बच्चों के साथ घूमने के लिए निकली थी। पहले वह परिवार के साथ अमृतसर गई थी, वहां से शनिवार सुबह बस से पुरानी दिल्ली पहुंची थी। वहां से ऑटो लेकर सुबह 7 बजे गुजराती समाज भवन पहुंची। यहां ऑटो चालक को पैसे दे रही थी, उसी दौरान स्कूटी से दो युवक आए और एक युवक ने उनका पर्स छीन लिया और अपने साथियों के साथ फरार हो गया। दमयंती और उनके पति न तो बदमाश का चेहरा देख पाए और न हीं स्कूटी का नंबर। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को जब पता चला कि पीड़िता पीएम की भतीजी है तो डीसीपी साहब सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ऐसा पहली बार हुआ है जब चैन झपटमारी के मामले में डीसीपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे हो। सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया।
दमयंती परिवार के साथ शाम को लौट गई। लेकिन इस दौरान पुलिस की नींद उढ गई पुलिस नें चारो तरफ नाकेबंदी कर भारी चैकिंग अभियान चलाया साथ ही सीसीटीवी से मिली आरोपों की फुटेज से पहचान कर हरियाणा से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उतरी जिला दिल्ली पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्धाज ने बताया कि एक आरोपी गौरव उर्फ नानू 21 को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।उसके पास से सारा सामान व वारदात में उपयोग स्कूटी सहित बरामद कर लिया है। उपायुक्त ने बताया कि अब इसके दूसरे साथी बादल की सरगर्मी से तलाश कर रही है।