पिस्टल और चोरी की बाइक के साथ बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

       उत्तर-पूर्वी दिल्लीः भजनपुरा इलाके में पुलिस ने एक बदमाश को चोरी की बाइक और कट्टे के साथ धर दबोचा है। आरोपित की पहचान राहुल 22 साल, निवासी गढ़ी मैंढू के रूप में हुई है। हाल ही में आरोपित ने भजनपुरा इलाके से    बाइक चुराई थी, वह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर इसकी तलाश करनी शुरू कर दी। पुलिस की माने तो राहुल इलाके का घोषित बदमाश है। उस पर लूटपाट और झपटमारी के 27 मामले दर्ज हैं। उससे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस उपायुक्त वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि फुटेज के आधार पर राहुल की पहचान कर ली गई थी। इसके बाद मंगलवार सुबह थाना पुलिस टीम को सूचना मिली कि राहुल भजनपुरा इलाके में आने वाला है। 



             सूचना के आधार पर  भजनपुरा थानाध्यक्ष आर.एस. मीणा की देखरेख में हेड कांस्टेबल रामरूप, अनिल और कांस्टेबल जोगिंदर की टीम ने गली नंबर 20 में जाल बिछा दिया। पुलिस टीम सादे कपड़े में तैनात थी, तभी बदमाश बाइक पर वहां पहुंचा। पुलिस को देखते ही वह मौके पर ही बाइक छोड़कर गली में भागने लगा। पुलिस ने उसे दबोच लिया तलाशी के दोरान पिस्टल और कारतूस बरामद हुए।