सहकारिता के क्षेत्र मे क्रांति लाने का काम कर रही है भजनपुरा कॉ-ओपरेटिव सोसाइटी- आर.के. शर्मा

           उत्तरी दिल्लीः भजनपुरा को-ओपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड भजनपुरा ने अपना 25 वां वार्षिक अधिवेशन बहुत गौरवान्वित रुप से मनाया। इसका आयोजन रविवार को सनातन धर्म मंदिर इंदिरा विहार दिल्ली-9  में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नेफेड के निदेशक अशोक कुमार ठाकुर, उत्तर-पूर्वी जिलाध्यक्ष अजय महावर, पूर्व विधायक घौन्डा भीष्म शर्मा, यमुना विहार ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष महेंद्र पाराशर, पूर्व उपाध्यक्ष दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक के.के.शर्मा, सनातन धर्म मंदिर इंदिरा विहार अध्यक्ष रमेश तागडा, शिव कोऑपरेटिव सोसाइटी के संस्थापक डॉ. भगवत प्रसाद शर्मा, शीतला को-ओपरेटिव सोसाइटी के प्रबंधक देवेन्द्र शर्मा, ज्ञान दया को-ओपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष ललित शर्मा, महासचिव देवदत्त शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।



 कार्यक्रम में सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और सभी अतिथियों ने सोसाइटी के बारे में अपने-अपने विचारों से जन समूह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर सोसाइटी ने पुष्प माला व शॉल से समस्त अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। इस मौके पर अतिथियों ने अपने-अपने सम्बोधन में सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए सोसाइटी के निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने को लिए समस्त स्टाफ और महा,चिव आर.के.शर्मा को बंधाई दी। सहकारिता के क्षेत्र में संघर्रत नफेड के निदेशक अशोक ठाकुर ने बताया कि सहकारिता समाज की आर्थिक स्थित को मजबूत करने वाला एक सरल माध्यम है। उन्होंने कहा आपको केवल इतनी जरुरत है कि जिस तरह से सोसाइटी से लॉन लेने के लिए आप चिन्तित होते है, उससे ज्यादा चिन्तित उस लॉन को देने की करें तो आपको कभी भी सोसाइटी के तरफ से कोई परेशानी नही होगी। इससे सोसाइटी और सदस्यों के बीच बेहतर सम्बंध बने रहेंगे और सोसाइटी प्रगति के पथ पर दिन-प्रतिदिन बढती रहेगी।



  इस अवसर पर सोसाइटी के महासचिव आर.के.शर्मा ने आरबीटेशन के सुस्त कार्य पर सवाल उठाते कहा कि भजनपुरा सोसाइटी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए संघर्ष किया और आरबीटेशन का काम अब इतनी बेहतर तरीके से हो रहा है कि सभी सोसाइटियों का रुका पैसा वापस आ रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही हमारी सोसाइटी ने इस कदम को उठाया मगर इसका लाभ हर सोसाइटी को मिल रहा है। इस अवस पर उन्होंने आश्वासन भी दिया कि भजनपुरा सोसाइटी हर समय सभी सोसाइटियों के सम्भव मदद के लिए तैयार है। उनके सम्बोधन को सुनते ही पूरा प्रांगण तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा और उपस्थित सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका समर्थन किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सोसाइटी के सदस्यों के परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित करके उनका शिक्षा के क्षेत्र में उनका उत्साहवर्धन किया।  



                     इस मौके पर सोसाइटी के महासचिव आर.के. शर्मा ने सोसाइटी की वार्षिक गतिविधियों और उपलब्धियों के साथ वार्षिक आय-व्यय का विवरण मंच के माध्यम से प्रस्तुत किया। सोसाइटी के मुख्य कार्य अधिकारी दीपक कौशिक ने बताया कि भजनपुरा सोसाइटी की कामयाबी में सोसाइटी के सदस्यों और समस्त स्टाफ का भी अहम योगदान है, जिनके कारण सोसाइटी दिल्ली में अपना अहम स्थान बना चुकी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सोसाइटी अध्यक्ष एन.के.वत्स, उपाध्यक्ष लोकश कुमार, संयुक्त सचिव डॉ. भगवत प्रसाद, कोषाध्यक्षा मिथलेश कुमारी शर्मा, प्रशासनिक प्रबंधक एल.एस. शर्मा, कार्यकारिण सदस्य अजय शर्मा का अहम सहयोग रहा।