शास्त्री पार्क विष्णु अवतार धार्मिक रामलीला मे दर्शकों की बढ रही है भीड

दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली की विष्णु अवतार रामलीला का के दूसरे दिन के मंचन में राम जन्म से लेकर ऋषि के साथ राक्षसों को वध करने जाने तक का मंचन किया गया। लीला का शुभारम्भ सीलमपुर एसडीएम विकास पांडेय द्वारा भगवान गणेश की वंदना के साथ किया गया। 



इस अवसर पर रामलीला समिति ने एसडीएम विकास पांडेय के स्वागत किया और चेयरमैन हरीश चोधरी ने उनका लीला में अपना कीमती समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लीला के मंचन करने वाले कलाकार बहुत सुन्दर ढंग से लीला का मंचन रहे है जिससे रामलीला पांडाल में दर्शकों की अभी से भीड बढने लगी है।


     प्रधान प्रेमपाल ठाकुर ने बताया कि लीला में जब रामजन्म हुआ तो उस समय का नजारा अयोध्या नगरी के सामान लग रहा था। शानदार आतिशबाजी के साथ भगवान राम के जन्म की खुशिया मनाई। महासचिव दिवाकर पांडेय ने बताया कि लीला का मंचन दर्शकों को लुभा रहा है इसलिए दर्शक देर रात तक मैदान में डटे रहते है। उ