श्री आदर्श रामलीला के मंचन स्थल को रामलीला मैदान बनाने का सांसद मनोज तिवारी ने दिया आश्वाशन

         पूर्वी दिल्लीः यमुनापार की सबसे बडी मानी जाने वाली श्री आदर्श रामलीला कमेटी का मंचन पैट्रोल पम्प के पीछे डीडीए ग्राऊंड जीटीबी इंकलेव दिलशाद गार्डन में चल रहा है। रविवार को इस रामलीला के मंच पर सांसद मनोज तिवारी रामलीला मंचन का अवलोकन करने पहुंचे। इस मौके पर लीला कमेटी ने मंच पर उनका भव्य स्वागत के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर लीला के पदाधिकारियों ने सासंद मनोज तिवारी से लीला आयोजित मैदान को रामलीला मैदान के नाम से घोषित कराने की मांग की। इस पर सांसद ने जनता की राय जानने की बात कही तो लीला पदाधिकारियों ने सहमति दे दी इसके बाद सांसद मनोज तिवारी ने उपस्थित लीला दर्शकों से हाथ उठाकर उनकी राय मांगी, तो सभी दर्शकों ने हाथ खडे कर अपना समर्थन दे दिया।



    इसके बाद मनोज तिवारी ने रामलीला कमेटी को आश्वासन दिया की वे शीघ्र ही इस कार्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे।  लीला अध्यक्ष रामकुमार राणा ने बताया कि रविवार की लीला के मंचन में लंका दहन का दृश्य बहुत ही मनमोह प्रस्तुत किया गया। जिस देखने के लिए लीला प्रांगण में सैकडों की भीड मौजूद रही।



महासचिव हरीश परमार ने बताया कि लीला नें पहलीवार प्रदूषण मुक्त लंका दहन किया गया है। उपाध्यक्ष योगेश गर्ग ने बताया कि लीला के मंचन के दौरान देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के लिए दर्शकों को जागरुक किया जा रहा है साथ ही लीला में के मंच पर प्लास्टिक का सामान उपयोग नही किया जा रहा है।