नई दिल्लीः 3 सितम्बर बृहस्पतिवार को प्रातः 9 बजे 'नई दिल्ली से कटरा (वैष्णो देवी) मात्र 8 घंटे में पहुँचाने वाली 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' की शुरुआतकी। इसका शुभारम्भ भारत के गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, सुरेश अँगड़ी, जितेंद्र सिंह, हर्षवर्धन, सांसद रमेश विधुड़ी, दिल्ली पर्देश अद्यक्ष एंव सांसद मनोज तिवारी व उच्च रेल अधिकारियों की उपस्थिति में ट्रेन को झण्डी दिखा कर किया गया।
इसकी जानकारी सांसद मनोज तिवारी ने यमुना विहार में हो रहे एक कार्यक्रम में दी। उन्होनें कहा कि मां वैष्णों के दरबार जाने वालों के लिए ये बेहद खुशी की बात है कि अब वे इस नई रेलगाडी से मात्र 8 घंटे में कटरा पहुंच जायेंगे। जो अन्य गाडियों के मुकालेबहुत कम समय है। उन्होने कहा कि मैं देश के गरीब परिवार के होनहार, जुझारु, निष्ठावान, ईमानदारी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नमन करता हूं जो हर पल देश को शिखर पर ले जाने और जनता की हर परेशानी के निदान को बारे में सोचते रहते है। मुझे बहुत खुशी हुई तब मैं गृह मंत्री अमित शाह के साथ इस पावन कार्य में शामिल हुआ।