युवाओं को साथ जोड़ती "आप"

   पूर्वी दिल्लीः दिल्ली सरकार की नीतियों से दिल्ली की आवाम गदगद नज़र आ रही है, बिजली के बिल 200 यूनिट तक माफ हो, पुराने पानी के बिल माफ हो या रेहड़ी पटरी वालो को लाइसेंस दिए जाने की घोषणा हो,इन सभी कार्यों ने दिल्ली   की जनता को खुशी का मौका दिया है। इसी को मद्देनजर रखते हुए विधानसभा मुस्तफाबाद में भी आप को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है,यहां भी सैकड़ों की तादाद मे युवाओं ने "आप" का दामन थामा और  होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आप की नीतियों और घोषणाओं को जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया।



         इन युवाओं को पार्टी जॉइन कराने का कार्य निगम पार्षद, नेहरू विहार ताहिर हुसैन के नेतृत्व में किया गया है,गौरतलब है की हाजी ताहिर हुसैन इस विधानसभा में आम आदमी पार्टी से जीते हुए एकमात्र निगम पार्षद है और युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय भी समझे जाते है।