बच्चों की बातों का समाज पर बहुत प्रभाव पड़ता है...इंदू शर्मा

     पूर्वी दिल्लीः बढ़ते प्रदूषण को लेकर जहां एक तरफ सरकार गंभीर दिखाई दे रही है वही स्कूल भी इसको लेकर स्कूल भी काफी गंभीर है। इसी के चलते उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीआरपी कान्वेंट पब्लिक स्कूल मुस्तफाबाद ने विशाल रैली का आयोजन किया। यह रैली मुस्तफाबाद स्कूल प्रांगण से शुरू होकर शिव तिराहा महालक्ष्मी इन्कलेव, गोविन्द विहार, राम विहार सहित आस-पास की कई कॉलोनियों में होते हुए निकाली गई। कलोनी के हर चौराहे पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जनता को जागरूक किया।



        जागरुकता संदेश लिखे हाथों में बैनर पोस्टरों के माध्यम से जनता को प्लास्टिक मुक्त,  वन टाइम यूज  प्लास्टिक  से मुक्ति, अधिक पेड़ लगाओ और पर्यावरण बचाओ, सेव द वाटर  पानी, व्यर्थ ना गवाएं  और स्कूल द्वारा स्वच्छ भारत सुंदर एवं स्वस्थ भारत बनाए रखने हेतु  पंपलेट ऊपर लिखी जानकारियों को रैली के दौरान जनता को वितरित  किया। स्कूल के  संस्थापक एवं चेयरमैन  पंकज शर्मा ने बताया कि  दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार तो अनेक उपाय कर रही है लेकिन हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी समाज को जागरूक करने के लिए कुछ ना कुछ प्रयास करें, ये उसी प्रयास की एक छोटी सी पहल के तहत आज हमने बच्चों द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया है।   



              स्कूल की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने कहा कि बच्चों की बातों का समाज पर बहुत प्रभाव पड़ता है। जहां बच्चे अपने अभिभावकों को जागरूक करते हैं वहीं रैली के माध्यम से आज समाज को जागरूक कर रहे हैं। हमारा इस रैली निकालने का उद्देश्य बच्चों द्वारा समाज को प्रदूषण मुक्त वन टाइम प्लास्टिक मुक्त और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए समाज को प्रोत्साहित करना है। सह प्रबंधक धर्मेश शर्मा ने बताया कि यह रैली पहले निकाली तय की गई थी लेकिन प्रदूषण के कारण विद्यालय बंद होने पर यह स्थगित कर दी गई थी लेकिन अब लगा कि इस रैली की अभी भी जरूरत है तो हमने इस रैली को स्कूल के आसपास की कई कॉलोनियों में निकाल कर जनता को जागरूक किया है। इस रैली के सफल आयोजन में स्कूल अध्यापक सुनील शर्मा, राधेश्याम शर्मा, अमित यादव, संदीप वर्मा के साथ स्कूल की अध्यापिका प्रमिला राठी, सुधा, यशोदा त्यागी, रमा यादव, पूजा, उमेश कुमारी, रेणुका आदि की अहम भूमिका रही।