पूर्वी दिल्लीः दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में सी विंग संस्था की ओर से माहवारी स्वच्छता जागरूकता शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में आए अभिनेता व सांसद सनी देओल, आईएएस अभिषेक सिंह, आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।
कार्यक्रम में अभिनेता सनी देओल को देखते ही छात्राओं में बहुत उत्सुकता नजर आई रही थी। विद्यालय के सभागार पूरी तरह से छात्राओं व शिक्षिकाओं से भरा हुआ था। सनी देओल ने अपने ढाई किलो वाला हाथ डायलॉग सुनाया, जिसको सुनकर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। संस्था के संस्थापक मदन मोहित भारद्वाज ने बताया कि आयोजन का मकसद छात्राओं को माहवारी के समय होने वाली बीमारी के बारे में जानकारी देना है।
इस दौरान किशोरियों को मासिक धर्म में होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए योगा की शिक्षिका गरिमा भंडारी ने योग की क्रियाएं बताई। कार्यक्रम के सहयोगी आईएएस अभिषेक सिंह ने कहा कि जब मेरी इस क्षेत्र में तैनाती रही, तब मैंने इस स्कूल को गोद लिया था। जिससे स्कूल की शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जा सके। आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने कहा कि संस्था की बहुत अच्छी पहल है इस कार्यक्रम के माध्यम से किशोरियों को मासिक धर्म के प्रति बेहतर जानकारी मिली है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आर.जे. रौनक की कॉमेडी व छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वच्छता अभियान को लेकर नाटक व सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति रहे।
शिविर के समापन के अंतिम चरण में स्कूली छात्राओं को सेनटरी पैड बांटे गए। इस दौरान आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल, विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता कुमारी व पूर्व मिस रोमानिया एनका वर्मा मौजूद रही।