घरेलु हिंसा पीड़ित महिलाओं को बनाया व्यवसायी :अनीश उर रहमान

उतरपूर्वी: उतर पूर्वी जिले के यमुना विहार इलाके मे टेक महिंद्रा फाउंडेशन व्    सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मिलकर प्रमाण पत्र वितरण प्रोग्राम का आयोजन सुंदरम पैलेस यमुना विहार मे किया गया जिसमे नार्थ एम.सी.डी. के डिप्टी कमिश्नर अनीश उर रहमान मुख्य अतिथि व टेक महिंद्रा फाउंडेशन के एस.ए.सईद, व् आँचल जैन विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। दिल्ली मे घरेलु हिंसा से पीड़ित महिलाओं के साथ ट्रेनिंग देकर उन्हें उसी क्षेत्र मे व्यवसाय से जोड़ना के काम टेक महिंद्रा व सौफिया संस्था ने पिछले 6 महीने पहले शुरू किया था और करीब  60 महिलाओं को प्रोफेशनल कुकिंग व् ड्रेस डिजाइनिंग मे ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है।



         सबसे पहले ऐसी महिलाओं को उनके घरों से निकाल कर लाना ही अपने आप मे बड़ी चुनौती थी लकिन उनकी लगातार काउन्सलिंग करने के बाद उन्हें ट्रेनिंग के लिए तैयार किया जिससे वो अपना व्यवसाय शुरू कर सके। बहुत जल्दी सौफिया स्मार्ट किचन व् सौफिया स्मार्ट बुटीक उत्तर पूर्वी जिले के अलग अलग मे खोले जायेंगे और ऑनलाइन फ़ूड पोर्टल पर भी रजिस्टर्ड किया जायेगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा काम को बढ़ाया जा सके। अनीस उर रहमान ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पढाई के लिए आपको चीन भी जाना पड़े तो आप जाये आपके इलाके मे सौफिया जैसे संस्था काम कर रही है और सबसे अलग हटकर उन महिलाओं के साथ काम कर रही है जिनके साथ काम करने का प्लान करना अपने आप मे बड़ी बात है। हमने भी बड़ी परेशानियों का सामना करके पढाई की और आज यहाँ तक पहुंचे ।है आपको भी मेहनत करना और कोशिश करना नहीं छोड़ना है तभी कामयाबी मिलेगी आपके काम मे आपको परेशानिया जरूर आ सकती है लकिन आपकी सपोर्ट मे सौफिया जैसे टीम है तो आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है बस आगे बढ़ते जाना है। सईद ने अपने सम्बोधन मे कहा कि घरेलु हिंसा पीड़ित महिलाओं के साथ काम करने को लेकर हम आज भी बहुत उत्साहित है व् लगातार सौफिया टीम के साथ चर्चा करते है कि और कैसे इस प्रोग्राम को बेहतर बनाया जाये इस पूरे प्रोग्राम आने वाली परेशानियों को हम बहुत बारीकी से देखते है और उन्हें दूर करने का प्लान करते है जिससे इन को बेहतर से बेहतर शुरुवात मिल सके।



      सुहैल सैफी ने कहा कि मैं घरेलु हिंसा पीड़ित महिलाओं के साथ काम करने को एक सपने की तरह देखता हूँ व उसे हर समय पूरा करने की कोशिश मे लगा रहता हूँ, जिससे इनको अपने पैरों पर खड़ा होते हुए देख सकू। बहुत सारी कोशिशों के बावजूद अब जाकर हम इस मुकाम पर पहुंचे है कि दो ग्रुप का टिफिन सेवा व स्टाल लगवाने मे कामयाब हुए है। बहुत जल्दी कम पैसों मे आपको घर जैसे खाना मिलने लगेगा कंप्यूटर ग्रापिक्स के युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से भी इस सेंटर के जरिये जोड़ा जा रहा है। इस मोके पर उत्तर पूर्वी  जिले की करीब सभी महिला पंचायत की कोऑर्डिनेटर व सीएडब्लू  सेल की काउंसलर के साथ इलाके के जिम्मेदार लोग मौजूद थे जिनमे नौशाद, सुशील, रिज़वान, पारवती, रवि, सबज़र, ऋषि राज, हर्षित, नावेद, पूजा, सरिता आदि मौजूद रहे।