कला निकेतन स्कूल वच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है—ओ.पी.राय

  पूर्वी दिल्लीः कला निकेतन सीनियर सेकेंडरी बाल विद्यालय ने 37 वां वार्षिकोत्सव रविवार को विवेकानंद ऑडोटोरियम में धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरज उपशिक्षा निदेशक नॉर्थ ईस्ट तथा वीरेंद्र सिंह उप निदेशक जॉन 6 और सुप्रसिद्ध देहाती फिल्म सुपरस्टार उत्तर कुमार मौजूद रहे। विद्यालय के संस्थापक/अध्यक्ष इंजीनियर ओ.पी राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रमों की कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर मनोज  कुशवाह ने की। छात्रों के अभिभावक के साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम को देखने के लिए समारोह स्थल पर पहुंचे।



संस्थापक अध्यक्ष ओपी राय और मुख्य अतिथियों द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों को पुरस्कार वितरण किया गया। आर.. राय मेमोरियल अवॉर्ड कक्षा बारहवीं प्रशांत कश्यप तथा मां कलावती स्मृति अवार्ड कक्षा दसवीं ऋषभ को दिया गया। इस अवसर पर विशेष योगदान के लिए मीनाक्षी शर्मा, सुनीता शर्मा, ज्योति शर्मा, हर्ष कुमार, प्रीति त्यागी, ज्योति आर्या, कविता शर्मा, ईशा त्यागी शिक्षकों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के मेधावी छात्र ध्रुव शर्मा कक्षा 10, हर्ष गौतम, अंजलि रावत, हीरो जोशी, लक्ष्य नैतिक, अक्षिता, कार्तिक कुमार, आशना, लवली, राधिका, गौरव, वंश मित्तल, हिमांशी, दिव्या, पायल को भी पुरस्कार दिया गया तथा कल्ब के अवार्ड से ज्योति वर्मा एवं कुसुम शर्मा को सम्मानित किया गया। देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम पराक्रम को बेस्ट आइटम की घोषणा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेटी बचाओ सामाजिक अभिनय, देशभक्ति अभिनय, पराक्रम, टिक टिक टिक, प्लास्टिक का प्रयोग न करें तथा विभिन्न लोक नृत्य राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी तथा मलयालम तमिल आदि के द्वारा कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया।



       ओ.पी.राय ने शिक्षक एवं विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं विद्यार्थियों को अधिक अनुशासित रहने की सलाह दी। मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह ने अपने भाषण में सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सुप्रसिद्ध फिल्मी कलाकार उत्तर कुमार ने मंच के माध्यम से मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार दिए। जिसमें मेक बेस्ट नविता शर्मा, स्नेहा, सलोनी को मेधावी छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसके साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनय करने वाले 3 छात्र और 3 छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार दिया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रियंका सूरी कक्षा 10 द्वितीय पुरस्कार पायल बारी कक्षा 12 और तृतीय पुरस्कार वैभवी शर्मा कक्षा 5   को दिया गया। छात्रों में प्रथम पुरस्कार अनिकेत कक्षा 12 द्वितीय पुरस्कार आयुष राज कक्षा 11 तृतीय पुरस्कार चैतन्य कक्षा 8 को  दिया गया। इस अवसर पर मंच से अपने सम्बधन में चतेयरमैन ओ.पी राय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होनं कहा कि कला निकेतन स्कूल वच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। इसी आदार पर विधायलय बच्चों को शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों मे शामिल कर उनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का काम कर रहा है। प्रधानाचार्या शिमला राय ने कहा कि कार्यक्रम मं बच्चों के षानदार अभिनय से साफ पता चला कि वाकई स्कूल बच्चों को शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में निपुण बनाने का काम कर रहा है।