राजेंद्रनगर में की मीडिया के साथ मस्ती

गाजियाबादः दस नवम्वर, रविवार की शाम टेलीविजन के चर्चित सीरियल भाभी जी घर पर हैं के हास्य कलाकार सलीम अली जैदी उर्फ टिल्लू (नौकर) ने डायरेक्टर रिखम सोनी के बुलावे पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के मौहल्ला राजेंद्रनगर की जिंदल मार्किट में स्थित मिनटास डांस स्टूडियो व फिल्म आईकान स्टूडियो के संयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर यहां पर अपने प्रशंसकों के साथ टिक टाक वीडियो बनाकर पत्रकारों के साथ मस्ती कर अपने अनुभव बांटे। यहां पर सलीम अली जैदी उर्फ टिल्लू व मुंबई से आये अभिनेता वैभव राजोरिया को फिल्म आईकान स्टूडियो के डायरेक्टर रिखम सोनी, अभिनेत्री ख्याति रघुवंशी व मिनटास डांस स्टूडियो की डायरेक्टर कोमल भारद्वाज ने संयुक्त रूप से गिफ्ट भैंट कर सम्मानित किया।



इसी के चलते यहां पहुंचे अवध सत्तू एवं नमकीन कंपनी (गुप्ता फूड प्रोडक्ट्स) के ऑनर शशिकांत गुप्ता, अरूप देवी व निशा ने अभिनेता सलीम अली जैदी, डायरेक्टर रिखम सोनी, अभिनेता वैभव राजोरिया, अभिनेत्री ख्याति रघुवंशी व डायरेक्टर कोमल भारद्वाज को कंपनी की और से सत्तू व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यहां रिखम सोनी के बुलावे पर अभिनेत्री शिवानी चौधरी व मॉडल निधि खन्ना भी पहुंची। जहां पर अभिनेत्री शिवानी चौधरी व निधि खन्ना ने सलीम अली जैदी उर्फ टिल्लू से मुलाकात की। इस मौके पर टिल्लू ने अपने सैंकड़ों प्रशंसकों की मांग पर सभी के साथ फोटो खिंचवाये व सेल्फी ली। इसके बाद उन्होंने टिक टाक वीडियो बनाकर सभी को खुश कर दिया। इसके बाद उन्होंने भाभी जी घर पर हैं का चर्चित डायलाग सुनाकर सभी को हर्षित कर दिया।



इस मौके पर कोरियोग्राफर गुरजन्ट पंजाबी, एन फार न्यूज़ के एडीटर नसीम कुरैशी, रजिस्टर्ड संस्था सहज लोक कल्याण सेवा समिति के आनर संजय भारद्वाज, प्रदीप रिखम, कैमरामैन शुभ भारद्वाज, नयन कुमार व शाहरूख चौहान आदि मौजूद रहे। टीवी अभिनेता सलीम अली जैदी उर्फ टिल्लू (नौकर) यहां पर लगभग ढाई घंटा मौजूद रहे। उन्होंने अपने किसी भी प्रशंसक को नाराज़ नहीं किया और सभी के साथ मिलकर अपने अनुभवों को भी बांटा।